सीए फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम घोषित…

0

News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)

“सिटी टॉपर – अक्षय जैन 518 अंक के साथ फाइनल में और शुभी कोठारी 331 अंक के साथ फाउंडेशन में”

दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया द्वारा दिसंबर 2021 में आयोजित सीए फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम गुरुवार को घोषित किये गए। रतलाम ब्रांच के चेयरमैन सीए दीपेंद्र चोपड़ा और सेक्रेटरी सीए अमित वाच्छानी ने जानकारी देते हुए बताया की फाइनल परीक्षा में अक्षत जैन 518, सिद्धार्थ मेहता 501, नमन मूणत 429, यामिनी पोरवाल 427, प्रियेश कोठारी 426, तनमय जागेठिया 422, आस्था जोशी 416, जय मितेरानी 404 अंक के साथ दोनों ग्रुप और उर्वशी पोरवाल 259, हर्षित बम्बोरी 240, चेतन कावडिया 222, अपूर्वा मूणत 217, नयनी उपाध्याय 205, अंशुल कटारिया 201 अंक के साथ एक ग्रुप पास कर सीए बने और साथ ही रिया कोठारी 258, विनय जैन 223, आशीष पाटीदार 222, गरिमा खत्री 221, श्रुति दरक 218, आदित्य चौधरी 200 और ईशा भावसार 200 अंक ने सीए फाइनल का एक ग्रुप पास किया।


https://chat.whatsapp.com/IzwzhAR1puzDS3xWSSBJrC

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|


फाउंडेशन परीक्षा में शुभी कोठारी 331, महक खाबिया 299, निशरीन काबा 296, मनन मेहता 288, ऐश्वर्या पावेचा 286, अरहम संघवी 269, राज लोढ़ा 263, हर्ष अग्रवाल 258, ईश मूणत 258, रीति लोढ़ा 252, विशुधि शाह 250, चैरी लुनिया 246, दर्शना राठोर 242, मानसी कसेरा 242, शुभम तिवारी 240, महक कटकानी 239, कुशाग्र सोलंकी 228, केशव सोलंकी 224, विवेक पाटीदार 218, पूजा डोडरिया 218, मिकेश चाणोदिया 218, भव्या लुणावत 216, लव चाणोदिया 215, हर्षल जैन 214, प्रेक्षा मंडलेचा 212, अल्विना खान 210, ईशिका जैन 203, गर्वित शर्मा 203 और ऋषभ गेलड़ा 200 अंक के साथ सफलता प्राप्त कर शहर का नाम गौरवान्वित किया।

रतलाम शहर के छात्र एवं छात्राएं पुरे देश में प्रत्येक परीक्षाओ में शहर का नाम रोशन करते रहे है। इस बार भी सभी की कड़ी मेहनत और लगन से शहर का नाम सुर्खियों में है। रतलाम ब्रांच के वाईस चेयरमैन सीए अंकित बरमेचा ने सभी को ब्रांच की ओर से हार्दिक बधाई प्रेषित की एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने असफल छात्र एवं छात्राओ से पुनः नए जोश एवं उत्साह के साथ आगामी परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया।

रतलाम शहर में सीए फाइनल परीक्षा के दोनों ग्रुप में एक साथ परीक्षा देने वाले कुल 58 में से 11 परीक्षार्थी ने दोनों ग्रुप और 10 परीक्षार्थी ने एक-एक ग्रुप पास किये तथा प्रथम ग्रुप में परीक्षा देने वाले कुल 28 में से 6 परीक्षार्थी ने प्रथम ग्रुप में सफलता हासिल की, साथ ही द्वितीय ग्रुप में परीक्षा देने वाले कुल 31 में से 9 परीक्षार्थी ने सफलता प्राप्त की


https://chat.whatsapp.com/IzwzhAR1puzDS3xWSSBJrC

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|