रतलाम पुलिस द्वारा रात्री गश्त कर कुल 23 अपराधी किए गिरफ्तार…

0

News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)

  • प्रभावी पुलिसिग व आपराधिक तत्वो पर बेहतर तरीके से कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियो को कोम्बिंग गश्त कर अपने अपने थाना क्षेत्रो में गुंडा, निगरानी बदमाश, जिलाबदर आरोपी, अपराधो में फरार आरोपी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे ।
  • प्राप्त निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ0 इंद्रजीत बाकलवार, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील पाटीदारके निर्देशन में जिले में सभी CSP, SDOP, थाना प्रभारी द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रो में थाने के अधिक से अधिक बल के साथ रात्री कोम्बिंग गश्त की गई, जिसमे सभी थाना प्रभारीयो द्वारा अपने अपने क्षेत्र में लिसटेड गुंडे, हिस्ट्री शीटर की चेकिंग की गई साथ ही जिन अपराधियो के जिला बदर आदेश हुए है उनकी तलाश की गई, व फरार स्थायी वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी व अन्य अपराधो में फरार आरोपीओ की तलाश की गई ।

  • इस प्रकार कोम्बिंग गश्त कर सम्पूर्ण जिले में :- लगभग 300 पुलिस कर्मियों द्वारा कोम्बिंग गंस्त की गई जिनके द्वारा जिले में कुल :-
  • 134 लिसटेड गुंडो को चेक किया गया ।
  • 105 हिस्ट्री शीटर को चेक किया ।
  • 05 स्थायी वारंटो को पकड़ा गया से
  • थाना माणक चौक वर्ष 2015 से फरार वारंटी वीरू पिता कमल भाम्बी निवासी भाम्बी मोहल्ला रतलाम को गिरफ्तार किया गया ।
  • थाना रावटी में वर्ष 2012 से फरार आरोपी छितारा पिता पन्ना माइडा निवासी रावटी को गिरफ्तार किया गया ।
  • थाना बिलपांक अंतर्गत वर्ष 2016 का फरार वारंटी श्यामू भील पिता माना जी भील का स्थायी वारंट तामील कराया गया ।
  • थाना औधोगिक क्षेत्र जावरा द्वारा वर्ष 2012 से फरार आरोपी भंवर पिता रामा बलई निवासी ग्राम बानी खेड़ी का को गिरफ्तार किया जाकर स्थायी वारंट तामील कराया । एवं वर्ष 2016 से लंबित आरोई शांति लाल पिता रामचंद्रा राठोर तेली निवासी मामथ खेड़ा का स्थायी वारंट तामील कराया गया ।
  • 14 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया
  • कुल 30 जिला बदर अपराधियो को चेक किया गया जिनमे 2 पुलिस को सकुनत पर मिले जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
  • थाना अलोट अंतर्गत आरोपी भारतलाल पिता मोहनलाल धाकड़ उम्र 36 वर्ष निवासी शेरपुर खुर्द की चेकिंग की गई जो जिलबदार आदेश का उल्लंघन कर अपने घर पर उपस्थ्त पाया गया जिसे गिरफ्तार कर धारा 14,15 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधि0 1990 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है ।
  • थाना बिलपांक अंतर्गत जिलाबदर में बाउण्ड ओवर जगदीश पिता हीमा जी गरवाल निवासी कालमोड़ा को चेक किया गया ।
  • अन्य अपराधो में 2 फरार आरोपीओ को गिरफ्तार करने में सफलता पायी जिनमे :-
  • थाना माणकचौक के अपराध में फरार आरोपी गोलु सोलंकी पिता नंदकिशोर सोलंकी निवासी ओसवाल नगर रतलाम एवं महेश कुमावत पिता शंकर लाल कुमावत निवासी ब्रम्हाण का वास रतलाम को गिरफ्तार किया गया ।
  • इस प्रकाररात्री गश्त को प्रभावी बनाए जाने हेतु, आपराधिक तत्वो पर नकेल कसने, और संपत्ति संबंधी अपराधो में कमी लाये जाने हेतु कोम्बिंग गस्त को शुरू किया गया है, जो कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी ।

https://chat.whatsapp.com/F3C7wRjQa3xDlt6LC1tEHW

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|