जिला आबकारी विभाग ने पिछले 11 महीनों में 65 लाख रूपए से भी ज्यादा कीमत की अवैध मदिरा तथा लहान किया जप्त…

0

News By –  नीरज बरमेचा 

रतलाम 17 मार्च 2022/ कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में जिला आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध सघनता से अभियान चलाया जाकर 65 लाख 65 हजार रुपए मूल्य का 52821 किलोग्राम महुआ लहान तथा 8773 बल्क लीटर शराब जब्त की गई है। उक्त कार्रवाई पिछले 11 महीनों के दौरान की गई है। इसमें 1600 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, 20 वाहनों की जब्ती भी की गई है।

सहायक आयुक्त आबकारी नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि विगत अप्रैल से लेकर फरवरी 2022 तक की अवधि में विभाग द्वारा 19 दो पहिया वाहन तथा एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया। इसी अवधि में पूर्व तथा वर्तमान प्रकरणों के 29 वाहन राजसात किए गए। आबकारी आयुक्त ने बताया कि अप्रैल 21 से 28 फरवरी 22 की अवधि में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत बड़े स्तर के पांच प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिनमें विगत 28 जून को एक मारुति कार स्विफ्ट डिजायर में 180 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 90 हजार रुपए थी। वाहन का अनुमानित मूल्य 4 लाख रुपए है। इसी प्रकार से विगत 27 जुलाई को वृत्त रतलाम द्वारा 64 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। विगत 13 अगस्त को वृत्त रतलाम द्वारा पंजीबद्ध प्रकरण में दोपहिया वाहन सुपर स्प्लेंडर तथा 54 बल्क लीटर देसी मदिरा जप्त की गई। जप्त वाहन की अनुमानित कीमत 80 हजार रूपए तथा जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 27 हजार रूपए है।


https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|


इसी प्रकार विगत 30 सितंबर को वृत्त रतलाम द्वारा पंजीबद्ध प्रकरण में दोपहिया वाहन पैशन प्लस मोटर साइकिल तथा 55 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। जब्त वाहन की कीमत 80 हजार रूपए तथा जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 11 हजार रूपए है। इसके अलावा 26 जनवरी को वृत्त रतलाम द्वारा पंजीबद्ध प्रकरण में 55 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 27 हजार रूपए है।


https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|