राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली एवं मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया- सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे

0

News By –  नीरज बरमेचा 

रतलाम दिनाँक 23 मार्च 2022 । रतलाम जिले में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की गई। रतलाम जिले के जिला क्षय इकाई जिला चिकित्सालय रतलाम से साइकिल रैली का आयोजन किया गया । साइकिल रैली को जिला क्षय अधिकारी डॉ योगेश निखरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने रोग से बचाव संबंधी तख्तियां के माध्यम से प्रचार प्रसार किया। जिला क्षय अधिकारी डॉ योगेश निखरा ने बताया कि टीबी के प्रारंभिक लक्षण जैसे 15 दिन से अधिक की खासी , प्रतिदिन शाम को लगातार रहने वाला बुखार , कमजोरी वजन कम होना, भूख न लगना आदि लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच और उपचार कराना चाहिए। सरकारी अस्पताल में टी बी का पूरा और निशुल्क उपचार उपलब्ध है । जांच एवं उपचार कराने में देरी करने की दशा में टी बी रोग का उपचार मुश्किल हो जाता है , इसलिए लक्षण दिखाई देते ही समय पर जांच और पूरा उपचार कराना चाहिए ।


https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|


जिला क्षय इकाई जिला चिकित्सालय रतलाम में आयोजित मीडिया कार्यशाला के दौरान जिला क्षय अधिकारी डॉ योगेश नीखरा ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम भारत सरकार की प्राथमिकता पर आधारित कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत भारत को वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम की रणनीति के अनुसार DPTB के अंतर्गत DETECT PREVENT TREAT BUILD की नीति निर्धारित की गई है इसके लिए मरीजों को खोजना , बीमारी की रोकथाम करना, टी बी के मरीजों का उपचार करना तथा मरीजों के लिए स्वास्थ्य देखभाल, उचित पोषण आहार की व्यवस्था करना सम्मिलित है । टी बी के पोजीटिव मरीजों के लिए पोषण हेतु प्रतिमाह ₹500 की राशि मरीजों के खाते में प्रदान की जा रही है। तथा परिवार के सदस्यों को भी टी बी से बचाव के लिए निशुल्क औषधियां प्रदान की जा रही है । जिन मरीजों को टी बी के सामान्य दवाइयों से उपचार लाभ नहीं मिल पाता उनके लिए विशेष प्रकार की 15 लाख रुपए तक लागत की उपचार थेरेपी दवाइयां शासन की ओर से निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। वर्तमान में रतलाम जिले में टी बी के 1800 मरीज का उपचार किया जा रहा है । जिनमें से 20 मरीज विशेष केटेगरी के पाए गए हैं जिनको उक्त लागत की दवाइयों का उपचार प्रदान किया जा रहा है । कार्यशाला के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।


https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|