बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अन्तर्गत जिला स्तरीय स्वागतम लक्ष्मी कार्यक्रम का समापन

0

News By –  नीरज बरमेचा 

रतलाम 27 मार्च 2022/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए शासन निर्देशानुसार कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के सफल मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा के सफल नेतृत्व  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत स्वागतम लक्ष्मी कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम समापन के दौरान मातृ एवं शिशु रक्षा यूनिट में जन्मी नवजात बालिकाओं को स्वागत में पूरे वार्ड को फूलों की रंगोली से और बेलून लगाकर सुसज्जित किया गया। नवजात बालिकाओं को प्रवेश द्वार से गुलाब के फूलों की बारिश के साथ प्रवेश किया कराया गया। नवजात बालिकाओं का कन्या पूजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। बालिकाओं को पुरूस्कार स्वरूप बेबी किट प्रदान किया गये। पलंग पर बालिका की माता को बालिका जन्म हेतु सम्मान पत्र एवं पौष्टिक लड्डू प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा द्वारा बताया गया कि अब स्वागतम लक्ष्मी कार्यक्रम सभी परियोजनाओं में आयोजित किया जाएगा। नवजात बालिाकाओं एवं एक माह तक की बालिकाओं का स्वागत कर और बालिका की माता का सम्मान कर बालिका जन्म को बढ़ावा दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन लिपिक यशोदा कुंवर राजावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी रतलाम शहर 1 की परियोजना अधिकारी कुमारी उषा लिम्बोदिया द्वारा दी गई। आईसीपीएस की ऑपरेटर कुमारी आयुषी पोरवाल द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा  हेतु विभागीय योजनाओं की  जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान सहायक संचालक रवीन्द्र कुमार मिश्रा, सहायक संचालक अंकिता पण्ड्या, मातृ एवं शिशु रक्षा यूनिट के प्रभारी डॉ. डामोर, वरिष्ठ लिपिक सत्यनारायण जोशी, पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी, स्टॉफ नर्स मंजु पाटीदार एवं मातृ एवं शिशु रक्षा यूनिट का पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा। तीन दिवसीय कार्यक्रम का आभार वरिष्ठ लिपिक सत्यनारायण जोशी द्वारा माना गया।


https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|