बैंक ऑडिट पर सेमिनार का आयोजन, बैंक ऑडिट से सम्बंधित प्रावधानों पर हुआ विश्लेषण…

0

News By –  नीरज बरमेचा (93028 24420)

दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की रतलाम ब्रांच द्वारा सीए सदस्यों के लिए बैंक ऑडिट से सबंधित प्रावधानों एवं लॉन्ग फॉर्म ऑडिट रिपोर्ट और उसमे इस वर्ष हुए महत्वपूर्ण परिवर्तनों पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
रतलाम ब्राँच के चेयरमैन सीए अंकित बरमेचा ने जानकारी देते हुए बताया की सेमिनार के मुख्य अतिथि सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल मेम्बर सीए अभय कुमार जी छाजेड़ भोपाल ने लॉन्ग फॉर्म ऑडिट रिपोर्ट और उसमे इस वर्ष हुए महत्वपूर्ण परिवर्तनों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।


https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|


साथ ही आयोजन में इंदौर से पधारे अतिथि सीए प्रकाश जी वोहरा द्वारा केस स्टडी और ऑडिट के दौरान होने वाली कमियों के साथ बैंक सर्कुलर्स एवं ऑडिट नोट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कि गई। उपस्थित सीए सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी समाधान किया गया ।

सेमिनार का आरम्भ राष्ट्रीय गान और माँ सरस्वती पूजन से किया गया। अतिथियों का स्वागत ब्रांच अध्यक्ष सीए अंकित बरमेचा, सीए केदार अग्रवाल, सीए विजय सोमानी, सीए संदीप मूणत, कमिटी सदस्य अंचल मूणत व सीए शिल्पा बैरागी ने किया। वाइस चेयरपर्सन सीए प्रणिता जैन एवं सिकासा अध्यक्ष सीए मोहित श्रीमाल द्वारा अतिथियों का परिचय दिया गया। सेमिनार के अंत में गोपाल काकानी, अनंत चोपड़ा, नवीन पोखरना, प्रमोद नाहर, दीपेंद्र चोपड़ा, रजनीश जैन, जीतेन्द्र कास्वा, रितेश नागोरी, निखिल काकानी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस सेमिनार में बड़ी संख्या में सीए सदस्य उपस्थित हुए। सेमिनार का संचालन ब्रांच ट्रैज़रार सीए आकाश मित्तल ने किया और आभार ब्रांच सेक्रेटरी सीए अभिषेक रांका ने व्यक्त किया।


https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|