20 जोड़ी गाडि़यों में अस्‍थाई रूप से अतिरिक्‍त कोच की सुविधा

0

News By –  नीरज बरमेचा (93028 24420)

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से चलने वाली एवं रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 20 जोड़ी गाडियों में अस्‍थाई रूप से अतिरिक्‍त कोच की सुविधा उपलब्‍ध करवाई जा रही है।

गाडियों में यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली एवं रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 20 जोड़ी गाडियों में अस्‍थाई रूप से अतिरिक्‍त कोच जोड़े जाऐंगे।
गाडियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-


https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|


1. गाड़ी संख्‍या 19307 इंदौर चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस में 07 अप्रेल से 26 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 19308 चंडीगढ़ इंदौर एक्‍सप्रेस में 08 अप्रेल से 27 मई, 2022 तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

2. गाड़ी संख्‍या 19325 इंदौर अमृतसर एक्‍सप्रेस में 01 अप्रेल से 31 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 19326 अमृतसर इंदौर एक्‍सप्रेस में 03 अप्रेल से 02 जून, 2022 तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

3. गाड़ी संख्‍या 12913 इंदौर नागपुर एक्‍सप्रेस में 03 अप्रेल से 29 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 12914 नागपुर इंदौर एक्‍सप्रेस में 04 अप्रेल से 30 जून, 2022 तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

4. गाड़ी संख्‍या 22941 इंदौर ऊधमपुर एक्‍सप्रेस में 04 अप्रेल से 30 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 22942 ऊधमपुर इंदौर एक्‍सप्रेस में 06 अप्रेल से 01 जून, 2022 तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त लगेगा।

5. गाड़ी संख्‍या 19305 डॉ अम्‍बेडकर नगर कामाख्‍या एक्‍सप्रेस में 07 अप्रेल से 26 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 19306 कामाख्‍या डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस में 10अप्रेल से 29 मई, 2022 तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त लगेगा।

6. गाड़ी संख्‍या 12923 डॉ अम्‍बेडकर नगर नागपुर एक्‍सप्रेस में 05 अप्रेल से 31 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 12924 नागपुर डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस में 06 अप्रेल से 01 जून, 2022 तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त लगेगा।

7. गाड़ी संख्‍या 22917 बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्‍सप्रेस में06 अप्रेल से 25 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 22918 हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 07 अप्रेल से 26 मई, 2022 तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त लगेगा।

8. गाड़ी संख्‍या 20921 बान्‍द्रा टर्मिनस लखनऊ एक्‍सप्रेस में 02 अप्रेल से 28 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 20922 लखनऊ बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 03 अप्रेल से 29 मई, 2022 तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त लगेगा।

9. गाड़ी संख्‍या 22933 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर एक्‍सप्रेस में 04 अप्रेल से 30 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 22934 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 05 अप्रेल से 31 मई, 2022 तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

10. गाड़ी संख्‍या 12247 बान्‍द्रा टर्मिनस हजरत निजामुद्दिन एक्‍सप्रेस में 01 अप्रेल, 2022 से तथा गाड़ी संख्‍या 12248 हजरत निजामुद्दीन बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 02 अप्रेल से, 2022 से थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच स्‍थाई रूप से लगेगा।

11. गाड़ी संख्‍या 12961 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्‍सप्रेस में 03 अप्रेल से 02 जून, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 12962 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल अवंतिका एक्‍सप्रेस में 04 अप्रेल से 03 जून, 2022 तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

12. गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस में 01 अप्रेल से 31 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस में 03 अप्रेल से 02 जून, 2022 तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

13. गाड़ी संख्‍या 22944 इंदौर दौंड एक्‍सप्रेस में 01 अप्रेल से 31 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 22943 दौंड इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 अप्रेल से 01 जून, 2022 तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

14. गाड़ी संख्‍या 19165 अहमदाबाद दरभंगा एक्‍सप्रेस में 01 अप्रेल से 29 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 19166 दरभंगा अहमदाबाद एक्‍सप्रेस में 04 अप्रेल से 01 जून, 2022 तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

15. गाड़ी संख्‍या 19167 अहमदाबाद वाराणसी एक्‍सप्रेस में 02 अप्रेल से 31 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 19168 वाराणसी अहमदाबाद एक्‍सप्रेस में 05 अप्रेल से 03 जून, 2022 तक सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

16. गाड़ी संख्‍या 19091 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर हमसफर एक्‍सप्रेस में 04 अप्रेल से 30 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 19092 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 05 अप्रेल से 31 मई, 2022 तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

17. गाड़ी संख्‍या 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्‍सप्रेस में 01 अप्रेल से 27 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्‍सप्रेस में 03 अप्रेल से 29 मई, 2022 तक स्‍लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

18. गाड़ी संख्‍या 22969 ओखा वाराणसी एक्‍सप्रेस में 07अप्रेल से 26 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 22970 वाराणसी ओखा एक्‍सप्रेस में 09 अप्रेल से 28 मई, 2022 तक स्‍लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

19. गाड़ी संख्‍या 12941 भावनगर आसनसोल एक्‍सप्रेस में 05अप्रेल से 31 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 12942 आसनसोल भावनगर एक्‍सप्रेस में 07 अप्रेल से 02 जून, 2022 तक स्‍लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

20. गाड़ी संख्‍या 19343 इंदौर भंडारकुंड एक्‍सप्रेस में 01 अप्रेल से 31 मई, 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 19344 छिंदवाड़ा इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 अप्रेल से 01 जून, 2022 तक स्‍लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।


https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|