राजस्थान एटीएस आतंकियों को लेकर रतलाम पहुँची, जुलवानिया क्षेत्र में संदिग्ध वस्तु मिलने की खबर…

0
File Photo

News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)

रतलाम,05 अप्रैल 2022- मंगलवार शाम को राजस्थान एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी के जुलवानिया स्थित फार्म और पोल्ट्री हाउस से संदिग्ध वस्तु बरामद किए जाने की खबरें है। एटीएस संदिग्ध आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर फार्म हाउस पहुंची थी, जहां उनकी निशानदेही पर कोई संदिग्ध वस्तु बरामद की गई है। हालांकि इसकी आधारिक पुष्टि राजस्थान और रतलाम पुलिस द्वारा फिलहाल नहीं की गई है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार कड़ी अभिरक्षा में राजस्थान एटीएस के अधिकारी और जवान विशेष वाहनों से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों को लेकर जुलवानिया पंहुचे। यहां पकड़े गए आरोपियों से एक का खेत और फार्म हाउस तथा पोल्ट्री फार्म है, जहां तीन दिन पूर्व भी रतलाम पुलिस ने सर्चिंग की थी। कार्रवाई के दौरान रतलाम पुलिस बाहर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही, लेकिन अंदर जाने की अनुमति रतलाम पुसिल को भी नहीं दी गई। रतलाम पुलिस का अमला बाहर सुरक्षा में मुस्तैदा खड़ा रहा, जबकि अंदर एटीएस के अधिकारियों ने संदिग्धों की निशानदेही पर कुछ मिनट तक सर्चिंंग की।

सूत्रों के अनुसार सर्चिंंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु जिसके विस्फोटक होने की आशंका है, बरामद भी हुई है। इसके बाद एटीएस द्वारा तौलकांटा मंगवाया गया। काफी देर तक कार्रवाई जारी रही और इस दौरान पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा रही। इस घटनाक्रम के बाद माना जा रहा है कि संदिग्ध आतंकवादियों से जुड़े कई और अहम सुराग भी रतलाम से ही बाहर आ सकते हैं। फिलहाल इस घटनाक्रम पर एटीएस या रतलाम पुलिस द्वारा धिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है जो कार्रवाई पूरी होने के बाद सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है। 

“पिछले दिनों जो संवेदनशील मामला सामने आया है ,राजस्थान पुलिस उसकी विवेचना कर रही है। इसी मामले में राजस्थान पुलिस ने उन्हें जो पॉइंट मिले थे या जो संदिग्ध स्थान थे उनकी सर्चिंग की है। आरोपियों के तार रतलाम से जुड़े हुए हैं इसलिए राजस्थान पुलिस, एमपी एटीएस और रतलाम पुलिस समन्वय के साथ कार्य कर रही है।”

अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक रतलाम


https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/GS8yZcWmVmR096ZPVHsjDo

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|