संस्था के विरुद्ध कार्य करने वाले सदस्यों को निष्कासित करेगा जिला औषधि विक्रेता संघ….

0

News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)

  • कार्यकारिणी बैठक में लिया फैसला
रतलाम,13 अप्रैल। जिला औषधि विक्रेता संघ रतलाम मध्यप्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त जिले की एकमात्र संस्था है। केमिस्ट साथी अन्य एसोसिएशन को लेकर दिग्भ्रमित नही हो। संस्था के विरुद्ध कार्य करने वालो सदस्यों के ऊपर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही कर उन्हें संघ से निष्कासित किया जाएगा।

ये निर्णय जिला औषधि विक्रेता संघ रतलाम की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया। समता सागर होटल में सम्पन्न इस बैठक में जिले के समस्त पदाधिकारी एवम कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। आरंभ में संघ अध्यक्ष जय छजलानी ने स्वागत किया। सचिव राकेश कोचट्टा ने वर्ष भर में जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा की गतिविधियों की जानकारी दी। अध्यक्ष ने अन्य एसोसिएशन के नाम पर संगठन विरोधी कार्य करने वाले सदस्यों की जानकारी दी। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव ललित पोरवाल ने बताया कि उनके संज्ञान में लाए बगैर समानांतर संगठन खड़ा किया गया है, जो अमान्य है। उन्होंने बताया कि संस्था का एक प्लाट काटजू नगर रतलाम में स्थित है। इस प्लाट एवं चल संपत्ति को सुरक्षित रखने हेतु वे जल्द ही संस्था हित मे वैधानिक कार्यवाही करेंगे। पोरवाल ने जिला औषधि विक्रेता संघ से सहयोग की अपेक्षा की, जिस पर सभी सदस्यों ने एकमत से सहमति व्यक्त की। 

बैठक में केमिस्ट साथियो को फार्मेसी कौंसिल भोपाल में आ रही परेशानियों को दूर करने के संबध में भी विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ रतलाम में शीघ्र दवा बाजार निर्माण के लिए जमीन आवंटन हेतु विधायक चेतन्य काश्यप को स्मरण पत्र देने का निर्णय लिया गया। संघ द्वारा अप्रैल माह में जिले के 750 केमिस्ट सदस्यों की साधारण सभा आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। अंत में आभार सहसचिव अजय मेहता ने व्यक्त किया।  


https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|