शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का कार्य रहेंगा जारी, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर दर्ज कराये पुलिस प्रकरण…

0

News By – नीरज बरमेचा 

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिया निर्देश

रतलाम 18 अप्रैल 2022 कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने राजस्व अधिकारियों की बैठक सोमवार प्रातः आयोजित की कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखें यदि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट आती है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाने में एफ आई आर तत्काल दर्ज कराई जाए सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के विरुद्ध तत्काल एक्शन ली जाए, कलेक्टर ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी रखने के निर्देश दिए बैठक में अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत एसडीएम राजेश शुक्ल तहसीलदार अनीता चौकोटिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे|

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि समर्थन मूल्य पर जिले में गेहूं उपार्जन कार्य में कोई बाधा नहीं आए किसी भी समस्या पर एसडीएम की अध्यक्षता वाली खंड स्तरीय समिति तत्काल एक्शन ले इस संबंध में एसडीएम ध्यान रखें कोई भी शिकायत आने पर मौके पर जाकर समस्या का निराकरण करें|

कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों के मूलभूत कार्यों की समीक्षा की प्राकृतिक आपदाओं में आरबीसी 6-4 के तहत दी जाने वाली सहायता की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि तहसील कार्यालय में आदेश पारित होने के पश्चात बाबुओं की ढिलाई के कारण से संबंधित व्यक्ति को भुगतान अटका नहीं रहे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा भी की गई इसमें पिपलोदा तहसील दार का परफॉर्मेंस खराब पाया गया आलोट में भी कार्य में कमी पाई गई रावटी में सबसे खराब कार्य पाया गया जबकि जावरा तहसीलदार का कार्य मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में बहुत अच्छा पाया गया कलेक्टर द्वारा स्वामित्व योजना धारणाधिकार वन अधिकार पट्टा धारकों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि उपलब्ध कराने के कार्य की समीक्षा भी की गई|

बैठक में बताया गया कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जिन आयकर दाताओं द्वारा प्राप्त कर ली गई है उनसे वसूली की जाना है उनकी संख्या 6802 है|


https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|