आबकारी विभाग ने 15 हजार से ज्यादा राशि की अवैध शराब की जब्त…

0

News by – नीरज बरमेचा 

रतलाम 29 अप्रैल 2022/ कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में आबकारी विभाग के द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन अभियान संचालित किया जा रहा है।

सहायक आयुक्त आबकारी नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम सेमलपाडा में आबकारी अमले द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी गोविंद पिता हेमराज निवासी सेमलपाडा से 60 ली हाथ भट्टी व 2 पेटी बीयर  जब्त की। इस प्रकार कूल 75.6 बल्क ली मदिरा जब्त की। आरोपी के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण कायम किया। जब्त की गई मदिरा की अनुमानित कीमत 15120 रुपए है। है।

उक्त कार्यवाहीं में प्रभारी आबकारी नियंत्रण कक्ष एम.एल. मांडरे तथा मंडल प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.सी. बारोड़, प्रभारी पुष्पराज सिंह, चेतन वैद, के.के. पडरिया, भागवती सोलंकी, विक्टोरिया बौरासी, भावना खोड़े, पंकज पोरवाल, नितिन कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा।


https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|