रतलाम प्रेस क्लब के चुनाव सम्पन्न, मुकेश गोस्वामी अध्यक्ष एवं यश शर्मा बंटी सचिव निर्वाचित, न्यूज़ इंडिया 365 के नीरज बरमेचा ने कार्यकारिणी में बनाया स्थान….

0

News by – विवेक चौधरी

रतलाम। बहुप्रतीक्षित रतलाम प्रेस क्लब के चुनाव सौहार्दपूर्ण वातावरण में रविवार 8 मई को सम्पन्न हुए। मतदान प्रक्रिया से सम्पन्न हुए इस चुनाव में पिछली कार्यकारिणी के सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी को अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक मत प्राप्त हुए और वे नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गए। वहीं सचिव पद पर युवा उम्मीदवार यश शर्मा बंटी निर्वाचित हुए। हिमांशु जोशी, सुजीत उपाध्याय एवं अमित निगम उपाध्यक्ष तथा मुबारिक खान शेरानी, रमेश सोनी सहसचिव और राजू केलवा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। न्यूज़ इंडिया 365 के नीरज बरमेचा 11 सदस्यीय कार्यकारिणी में सदस्य चुने गए। उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं 3 उपाध्यक्ष, 2 सहसचिव तथा 11 कार्यकारिणी सदस्य सहित सभी 19 पदाधिकारियों का चयन मतदान प्रक्रिया के माध्यम से ही हुआ।

कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वाधिक मत हेमंत भट्ट को प्राप्त हुए। कार्यकारिणी में केके शर्मा, दिनेश दवे, दिलजीत सिंह मान, चंद्रशेखर सोलंकी, दिव्यराज सिंह, प्रदीप नागौर, सिकंदर पटेल, राजेश पोरवाल एवं शुभ दशोत्तर भी निर्वाचित घोषित किए गए। निवार्चन प्रक्रिया का कार्य रतलाम अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। संघ अध्यक्ष अभय शर्मा सहित अभिभाषाकगण सुनील पारीख, पंकज बिलाला, बृजेश व्यास, सुनील जैन, सादिक भाई, रोहित शर्मा की देखरेख में नामांकन पत्र वितरण, संग्रहण, जाँच, मतदान एवं मतगणना का कार्य सुव्यवस्थित तरीके से कार्य कराया गया। मतगणना के पश्चात निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्वाचितों के नाम की घोषणा की गई एवं प्रमाण पत्र दिए गए। निवृतमान अध्यक्ष राजेश जैन द्वारा निर्वाचन टीम एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।

इसके पूर्व रविवार को प्रातः रतलाम प्रेस क्लब भवन पावर हाउस रोड पर साधारण सभा के माध्यम से निर्वाचन की कवायद प्रारंभ हुई। सभा की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख पूजन वंदन के साथ हुई। साधारण सभा के उपरांत दोपहर में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। नामांकन पत्र वितरण, संग्रहण, नाम वापसी, पत्र की जाँच इत्यादि प्रक्रिया के पश्चात 4 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। मताधिकार प्राप्त 85 मतदाताओं में से 80 मतदाताओं में मतदान में भाग लिया। निर्वाचन घोषणा के  पश्चात ढोल धमाके के साथ बधाई का क्रम वाहन रैली के रूप में परिवर्तित हो गया। इस विजय जुलूस में जीते हुए एवं हारे हुए सदस्य पूरे उत्साह उमंग के साथ सम्मिलित हुए, जो पत्रकारों के संगठन एवं एकता का प्रतीक था। यह रैली प्रेस क्लब भवन से शुरू होकर सैलाना बस स्टैंड, लोकेंद्र टॉकीज, शहर सराय, धान मंडी, गणेश देवरी, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, घास बाजार, माणक चौक, डालू मोदी बाजार, पैलेस रोड, नगर निगम तिराहा होते हुए कालिका माता मंदिर पहुँची, जहाँ नवनिर्वाचित सदस्यों ने माताजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। रैली का समापन कोर्ट चौराहे पर समापन हुआ।

निर्वाचन प्रक्रिया के समय पत्रकार जगत के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारगण उपस्थित थे। इनमें से शरद जोशी, रमेश टांक, सुरेंद्र जैन, सौरभ कोठारी, राजेश मूणत, ऋषि कुमार शर्मा, सुरेंद्र छाजेड़, भेरूलाल टांक, नरेंद्र जोशी, आरिफ कुरैशी, कमल सिंह, कमलेश पांडेय, ललित कोठारी, तुषार कोठारी, विजय मीणा, गोविंद उपाध्याय, नीरज शुक्ला, सुधीर जैन, प्रियेश कोठारी, हेमंत कोठारी, भुवनेश पंडित, हरिवंश शर्मा, सौरभ पाठक, अजीत मेहता, संतोष जाट, राजेश पुरोहित, वैदेही कोठारी, अदिति मिश्रा, विवेक चौधरी, विनोद वाधवा, साजिद खान, असीम राज पाण्डेय, शिवेंद्र दुबे उपस्थित थे।


https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|