दो दिवसीय भगवान 1008 श्री आदिनाथ सीमंधर दिगंबर जैन मंदिर शिलान्यास समारोह शुरू

0

News By – नीरज बरमेचा

आज प्रातः काल की बेला में हिम्मतनगर से पधारे प्रतिष्ठाचार्य पंडित रजनी भाई , उज्जैन से पधारे पंडित अशोक जैन एवं नोगावा से पधारे पंडित अश्विन नानावटी के सानिध्य में आदिनाथ विधान का सामुहिक आयोजन किया गया , संगीत की सुमधुर स्वर लहरियों के साथ समाज के सभी लोगों ने जिनेंद्र भगवान की सामूहिक पूजन करी।


https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|


पूजन के पश्चात जैन धर्म के झंडे को फ़हराकर मंगल महोत्सव कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की गई , इस अवसर पर पंडित रजनी भाई द्वारा अत्यंत ही मार्मिक प्रवचन दिए गए , जैन धर्म के सिद्धांतों की सूक्ष्म विवेचना उनके द्वारा की गई , साथ ही उपस्थित जन समुदाय को मंदिर निर्माण की जानकारी के साथ ही शिलान्यास समारोह से जुड़ने की अपील की गई

सामूहिक पूजन के पश्चात श्री ऋषभ धाम सांवरिया जी में समयसार स्तंभ का अनावरण हुआ

रात्रि को सांस्कृतिक प्रोग्राम की श्रंखला में मेघना बड़जात्या , प्रीति गोधा ,  दीपा जैन , श्वेता पाटनी द्वारा जैन पौराणिक कथाओं पर आधारित नाटिका एवं कथा का मंचन किया गया । इस प्रोग्राम में वीतराग विज्ञान पाठशाला के बच्चों द्वारा अभिनव प्रस्तुति की गई ।
कुणाल जैन , अर्णव मोठिया, उदित जैन ,ध्रुव जैन ,सलोनी बड़जात्या ,शगुन बड़जात्या , सुहानी पाटनी, परी गोधा,हीना बड़जात्या ,ऋचा जैन, अनन्या पाटनी , आदि ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोहा


https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|