मिशन “जीवन रक्षा” के तहत ऑन ड्यूटी कॉंस्टेबल की सूझबूझ से एक बालिका की जान बची

0

News By – नीरज बरमेचा

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम स्‍टेशन पर दिनांक 18.05.2022 को प्लेटफार्म सख्या 04 पर आई सवारी गाड़ी नंबर 12962 के रवाना होने पर एक बालिका नाम जारा पिता फकरुद्दीन टीनवाला, उम्र-11 वर्ष, निवासी-राजमंजिल, चाँदनी चौक, रतलाम, म. प्र. जो धीमी गति से चलती गाड़ी में चढ़ते समय अचानक डिस्बैलेंस होकर प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच में आ गई। इस दौरान  त्वरित ही Sr.DSC/रिजर्व कंपनी रतलाम में तैनात हैड कांस्टेबल प्रमोद पाटिल WR-9804164 जो कार्यालय की डाक उक्त गाड़ी की स्कोर्टिंग पार्टी को सुपुर्द करने हेतु प्लेटफॉर्म पर आए थे ने दौड़ कर उक्त बालिका को गाड़ी व प्लेटफॉर्म के बीच से खींचकर कोच में चढ़ाकर बालिका के जीवन की रक्षा की।

हेड कांस्टेबल श्री प्रमोद पाटिल की कार्य के प्रति सतर्कता एवं कर्तव्‍यनिष्‍ठा के कारण एक बालिका की जान बचाई गई जो कि एक सराहनीय कार्य है । बालिका व उसके परिवार ने RPF एवं रेल परिवार को धन्यवाद दिया


https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/GLKoknLNzp29Wii1E362ML

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|