रतलाम के विभिन्न खेलो के खिलाड़ियों ने आज सुमङ्गल गार्डन में कांग्रेस उम्मीदवार का भव्य स्वागत किया। खिलाड़ियों को कांग्रेस उम्मीद्वार ने भरोसा दिलाया कि वह खेलो से जुड़े होने की वजह से खिलाड़ियों को होने वाली कठिनाइयों को समझते है। जिन्हें वह दूर करने का पूरा प्रयास कर शहर के खिलाड़ियों को खेलो के प्रति एक अच्छा और बेहतरीन वातावरण देंगे।
इस अवसर पर प्रिंस बना, हसमुख पिरोदिया, नईम पठान, मिक्की मुगल, गोपाल जी, कालू बारोड, दीपक मईड़ा, बिलाल सिद्दीकी, अमन जाट, मयूर त्रिपाठी, अमजद खान, भीम सिंह गोयल, इकबाल खान बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।
- अनाज एवं सब्जी मंडी में हुआ कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत
- कांग्रेस प्रत्याशी ने हनुमान मंदिर में पुजा की तो दरगाह पर चढ़ाई चादर
नगर निगम चुनाव में महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी युवा मिलनसार छवि के भाई मयंक जाट आज अनाज मंडी ओर सब्जी मंडी में जोरदार स्वागत हुआ। दोनो मंडियों में व्यापारियों, हम्मालों सहित मौजूद लोगों ने भाई मयंक जाट का जोरदार स्वागत कर उनको चुनाव में र्समर्थन दिया।
कृषि उपज मण्डी महु रोड पर मंडी समिति के समस्त व्यापारी भाइयों एवं हम्माल भाइयों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी भाई मयंक जाट का स्वागत किया गया।इस अवसर पर सर्वप्रथम मंडी परिवार द्वारा भाई मयंक जाट का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत करने में मण्डी व्यापारी अमृत जी कटारिया, संजय चोरडिया, हितेश पारख, विपिन चोपड़ा, राजेश धूपिया, पंकज जैन, निलेश ओरा, हितेश बाफ़ना, हम्माल ऐसोशियन से अकरम भाई, महबूब भाई आदि उपस्थित थे। सभी ने आगामी निकाय चुनाव में भाई मयंक जाट को महापौर बनाने हेतु अपना समर्थन दिया।


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|





