शहर विधायक चैतन्य कश्यप की तर्ज़ पर काँग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट की बड़ी घोषणा…

0

News By – नीरज बरमेचा 

महापौर पद के प्रत्याशी मयंक जाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो जाट की फेसबुक आईडी से जारी हुआ है। वायरल वीडियो में मयंक जाट एक बड़ी घोषणा करते हुए कह रहे हैं कि – “मैं रतलाम की जनता के सामने नतमस्तक होकर यह सार्वजनिक घोषणा करता हूँ कि यदि आप मुझे महापौर पद के लिए सेवा का अवसर देते हैं तो मैं न कोई भत्ता लूँगा, न कोई वेतन लूंगा ना हीं कोई सरकारी सुविधा लूंगा। मयंक का कहना है कि मैं सामान्य जन की तरह ही कर्तव्य पथ पर चलूंगा।”

कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट की इस घोषणा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई लोग इसे शेयर भी किया है और कई लोगो ने इसे अपना व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगाया है।

बता दे की इस प्रकार की घोषणा जिले में शहर विधायक चैतन्य काश्यप भी पहले कर चुके है| वे भी शासन से मिलने वाली किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधाओ का लाभ नहीं लेते है| 


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|