निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत द्वारा जुलवानिया ट्रेचिंग ग्राउण्ड का किया निरीक्षण…

0

News By – नीरज बरमेचा 

निगम आयुक्त गेहलोत द्वारा जुलवानिया ट्रेचिंग ग्राउण्ड का निरीक्षण 100 प्रतिशत घरो व दुकानों से गीला व सूखा कचरा पृथक-पृथक लिये जाने के दिये निर्देश

रतलाम 2 अगस्त । नव नियुक्त आयुक्त अभिषेक गेहलोत ने प्रातः जुलवानिया ट्रेचिंग ग्राउण्ड पंहूचकर घर-घर से संग्रहित कर लाये जा रहे कचरे, कचरे का वजन तथा कचरे को खाली किये जाने की प्रक्रिया का अवलाकन कर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियां को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

निगम आयुक्त गेहलोत प्रातः जुलवानिया ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर पंहूचे तथा स्वास्थय अधिकारी ए.पी. सिंह, उपयंत्री राजेश पाटीदार, झोन प्रभारी किरण चौहान व ह्यमन मेट्रीक्स टीम के साथ ट्रेचिंग गाउण्ड का निरीक्षण किया ।

निरोक्षण के दौरान ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर मिक्स कचरा पाये जाने पर उन्होने निर्देशित किया कि इस प्रकार से मिक्स कचरा संग्रहित किया जायेगा तो यहां पर कचरे के ढेर धीरे-धीरे पहाड़ बन जायेगें हमें कम कराना है इसलिये नगर के 100 प्रतिशत घरो, दुकानों से पृथक-पृथक कचरा लिया जाये ताकि गीले कचरे से खाद बनाई जाकर उस कचरे का निष्पादन किया जा सकें। इसके अलावा उन्होने सूखे कचरे के पृथक्कीकरण हेतु रैग पिकर्स को नियुक्त किये जाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये ताकि सूखे कचर को भी कम किया जा सकें ।

निगम आयुक्त गेहलोत द्वारा कचरे के वजन प्रक्रिया का अवलोकन करने पर वाहन में कचरा कम पाये जाने पर निर्देशित किया कि वाहन की ट्रीप पर फाकस ना किया जाकर इस बात पर फोकस किया जाये कि वाहन में कचरा पुरी मात्रा में भरकर आये। उन्होने ह्यमन मेट्रीक्स टीम को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक वार्ड में अपने कर्मचारियों को नियुक्त कर 100 प्रतिशत घरों व दुकानों से कचरा संग्रहण का कार्य कचरा पृथक्कीकरण के साथ करवायें साथ ही वार्ड से वाहन पुरा भरा होकर ट्रेचिंग ग्राउण्ड के लिये रवाना हो


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|