विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर भाजपा ने निकाला मौन जुलूस

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम 14 अगस्त 2022। आजादी के अमृत महोत्सव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस मनाते हुए मौन जुलूस निकाला। यह जुलूस दो बत्ती घोड़ा चौराहा से आरंभ होकर न्यू रोड स्थित गुरूद्वारा पहुंचकर समाप्त हुआ। इसमें जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल सहित पार्टी के जिला व मण्डल पदाधिकारी, प्रकोष्ठ पदाधिकारी, पार्षदगण व कार्यकर्तागण शामिल हुए।

मौन जुलूस में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां थामें हुए थे। इन पर विभाजन विभिषिका के संदेश लिखे हुए थे। लाखों ने गंवाई जान, करोड़ हुए बर्बाद। विभाजन की विभिषिका को रखना याद।, मजहब के नाम पर हुआ था देश का बंटवारा, विभाजन की विभिषिका करोड़ो को उजाड़ा। और बंटवारे का दर्द भुलाने नहीं देना। 14 अगस्त फिर से दोहराने नहीं देना। जैसे संदेशों ने आमजन को विभाजन की विभिषिका का एहसास करवाया। मौन जुलूस पहले सिख गुरूद्वारा पहुंचा और बाद में श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण ने गुरूद्वारा पर मत्था टेककर राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की कामना की।


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|