कल आएंगे राज्यपाल मंगू भाई पटेल, जानिए क्या रहेगा राज्यपाल का भ्रमण कार्यक्रम…

0
FILE PHOTO

News By – विवेक चौधरी 

रतलाम 16 अगस्त 2022/ प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल 17 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर रतलाम जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल मंगू भाई पटेल 17 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे बंजली हवाई पट्टी पर आकर 2.35 बजे सैलाना के लिए प्रस्थान करेंगे एवं 2.55 बजे कन्या शिक्षा परिसर तथा उत्कृष्ट बालक सीनीयर छात्रावास पहुंचकर परिसर अवलोकन तथा विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।

राज्यपाल 3.35 बजे सिकल सेल एनीमिया कैम्प स्थल एवं स्वयं सहायता समूह प्रदर्शनी स्थल पहुंचकर अवलोकन एवं नागरिकों से संवाद करेंगे। वे सायं 4.40 बजे केक्टस गार्डन तथा श्री विक्रम सिंह म्युजियम पहुंचकर उसका अवलोकन करेंगे। सायं 5.25 बजे ग्राम राजाखोरी के आंगनवाडी केन्द्र पहुंचकर अवलोकन एवं बच्चों से संवाद करेंगे। शाम 5.50 बजे ग्राम लिमडीपाडा पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का अवलोकन तथा ग्रामीणों से संवाद करेंगे।

राज्यपाल का इसी दिन सायं 6.50 बजे सर्किट हाउस रतलाम आगमन होगा, सर्किट हाउस में शाम 7.00 बजे अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करेंगे। सर्किट हाउस पर रात्रि विश्राम पश्चात राज्यपाल 18 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे रतलाम से प्रस्थान कर जाएंगे।


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|