नकली सामान के कारोबारियों पर पुलिस कार्यवाही, आरोपियों में सर्वानंद मॉल जैसे बड़े नाम…

0
फाइल फोटो

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम। रतलाम शहर में पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्यवाही के अन्तर्गत रतलाम शहर की पांच अलग अलग दुकानों में दबिश देकर हार्पिक और डेटॉल साबुन जब्त किए। पुलिस की कार्यवाही में सर्वानंद बाजार जैसे बड़े नाम भी है, जिसके सहित शहर की सात दुकानों पर कार्रवाई की गई है। दावा यह है कि है कि ये नकली सामान है। बताया जा रहा है कि यहाँ से टॉयलेट क्लीनर और बाथ सोप जब्त किए हैं।

शहर में बुधवार शाम पुलिस ने शहर के स्टेशन रोड स्थित सर्वानंद बाजार, यूनिक किराना तथा माणक चौक थाना क्षेत्र के बुरहानी क्रॉकरी, प्लास्टिक हाउस और धानमंडी में अमरनाथ किराना स्टोर्स पर दबिश दी। कार्रवाई थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस अमले ने की। पुलिस को शिकायत मिली थी कि इन दुकानों में नकली सामान बेचा जा रहा है। दबिश के दौरान सभी दुकानों से नकली हार्पिक और डेटॉल साबुन सहित अन्य सामग्री जब्त की गई। मामले में दुकन संचालकों के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट की धारा 61, 63 में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। उपरोक्त मामले में सर्वानंद मॉल जैसे स्थापित दुकान का नाम होना निःसंदेह चोंकाने वाला है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मिलावट करने वालो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग का अमला मिलावटखोरी के विरुद्ध कार्रवाई करने में कमजोर रहा है।

स्टेशन रोड थाने के उप निरीक्षक सचिन डावर के अनुसार नकली सामान बिकने की शिकायत हार्पिक और डेटॉल साबुन बनाने वाली कंपनियों के एरिया सेल्स मैनेजरों से मिली थी। इसके चलते कार्रवाई की गई। सर्वानंद बाजार से हार्पिक की बोतलें और यूनिक किराना से हार्पिक और डेटॉल साबुन जब्त किए गए हैं। मामले में फर्म संचालकों के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट की धारा 61, 63 में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। थाना माणकचौक के अंतर्गत भुट्टा बाजार स्थित बुरहानी क्रॉकरी, प्लास्टिक हाउस तथा धानमंडी में अमरनाथ किराना से काफी मात्रा में नकली हार्पिक जब्त किया गया।


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|