नकाबपोश चोरो का गिरोह रतलाम पुलिस की गिरफ्त में…

0

News By – नीरज बरमेचा 

दिनांक 23 एवं 24.04.2023 की रात्रि में साईदीप अपार्टमेंट शास्त्री नगर में एवं अरावली अपार्टमेंट ब्लाक ए में अज्ञात नकाबपोश चोरो नें सूने मकान एवं आफिस के ताले तोड़कर सूने मकान से तीन सोने की चैन , तीन सोने की अंगूठी , कान के टाप्स, चांदी के छोटे बडे सिक्के , चांदी की बनी गणेश लक्ष्मी जी की छोटी मूर्तिया , अन्य चांदी की छोटी बिछिया , पायजेब व नगदी एवं सूने आफिस से नगदी नकबजनी कर ले गये थे । जिस पर स्टेशन रोड़ रतलाम में क्रमशः अपराध क्रमांक 266/23 धारा 457,380 भादवि एवं अपराध क्रमांक 267/23 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्वार्थ बहुगुणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चैहान के निर्देशन एवं थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में सायबर एवं थाने की टीम बनाकर शीघ्र माल मुलजीम की पतारसी के निर्देश दिये।

टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर तकनीकी साक्ष्य मुखबीर से लगातार चर्चा एवं पुराने अपराधिक प्रव्त्ति वाले अपराधियों की लगातार निगरानी कर साक्ष्य जुटाये गये। मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी अनिल सिंह पिता सुजान सिंह सिकलीगर उम्र 31 साल निवासी आकाश नगर इंदौर एवं  मलखान सिंह पिता राजू सिंह सिकलीगर उम्र 38 साल निवासी चामुंडा नगर आंजना रोड वडोदरा को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से पूछताछ करते आरोपीगण द्वारा अपने एक फरार साथी के साथ मिलकर दोना स्थानों पर नकबजनी करना स्वीकार किया।

वारदात का तरीका – आरोपीगण द्वारा बताये अनुसार अनिल सिंह एवं मलखान सिंह तथा इनका एक फरार साथी तीनो ने मिलकर एक नई पल्सर मोटरसाइकिल खरीदी । उसके बाद इंदौर से रतलाम आकर रतलाम में जहां भी सुने फ्लैट दिखे वहां पर ताला तोड़कर नकबजनी की वारदात कर फरार हो गये।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम-

  1. अनिल सिंह पिता सुजान सिंह सिकलीगर उम्र 31 साल निवासी आकाश नगर इंदौर
  2. मलखान सिंह पिता राजू सिंह सिकलीगर उम्र 38 साल निवासी चामुंडा नगर आंजना रोड वडोदरा

फरार आरोपी–  01 फरार

बरामद/जप्त माल-         

  1. नगदी 430000 रूपये
  2. घटना में उपयोग की गई एक बिना नंबर की नई पल्सर मोटरसाइकिल
  3. एक वीवो y22 मोबाइल

आपराधिक रिकार्ड – आरोपी अनिल सिंह पिता सुजान सिंह सिकलीगर उम्र 31 साल निवासी आकाश नगर एवं आरोपी मलखान सिंह के अपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है कि इनके द्वारा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश के अन्य जिलो में भी नकबजनी की वारदाते की है जिनके संबंध में जानकारी संकलित की जा रही है।

उक्त घटना को ट्रेस करने मे निम्न अधिकारी/कर्मचारियो का सराहनीय योगदान रहा है-

निरीक्षक किशोर कुमार पाटनवाला उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी उप निरीक्षक आशीष पाल, उप निरीक्षक जितेन्द्र चैहान सायबर सेल प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा आरक्षक निलेश पाठक आरक्षक अभिषेक पाठक तथा आरक्षक अभिषेक जोशी आरक्षक अर्जुन खींची आरक्षक लोकेंद्र सोनी प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई प्रधान आरक्षक विजय थापा,  आर 218 विपुल भावसार (सायबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही  है ।


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|