गोलीकाण्ड एवं अन्य गंभीर अपराधों के आदतन अपराधी इकबाल बैग का एक अन्य अवैध निर्माण किया गया ध्वस्त…

0

News By – नीरज बरमेचा 

ग्राम बोरखेडा में खेत पर बने 25 लाख रुपये के 02 पोल्ट्री फार्म तोडे गये

रतलाम जिले के थाना पिपलौदा क्षेत्र में दिनांक 06.06.2023 को आदतन अपराधी इकबाल बेग द्वारा जमीनी विवाद के चलते लक्ष्मणदास मेहता के उपर जान से मारने की नियत से गोली चलाई गई थी जिसमे लक्ष्मणदास गंभीर रुप से घायल हो गये थे । पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु उसके अवैध निर्माणो का भी पता किया गया जिसमे अरोपी द्वारा अवैध रुप से निर्माण किए गए 01 पोल्ट्री फार्म का पता चला जो आरोपी द्वारा पिडीत की जमीन पर कब्जा कर निर्मीत किया गया था जिसे दिनांक 07-06-23 को पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से उक्त पोल्ट्री फार्म को तोडा गया था । इसी दौरान आरोपी का एक अन्य अवैध रुप से निर्मित पोल्ट्री फार्म के बारे मे भी पता चला जिसके बाद पुलिस व प्रशासन द्वारा दिनांक 09-06-23 को उक्त पोल्ट्री फार्म को भी तोडा गया। आरोपी के दोनो तोडे गये अतिक्रमण जिसका क्षेत्रफल 10 हजार वर्ग फीट होकर किमती करीब 25 लाख रुपये था ।

कार्यवाही के दौरान राजस्व अधिकारी हिमांशु प्रजापति एसडीएम जावरा, देवेन्द्र दानगढ़ तहसीलदार पिपलौदा,चन्दन तिवारी नायब तहसीलदार पिपलौदा व पुलिस प्रशासन  रविन्द्र बिलवाल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावरा, रेवलसिंह बरड़े थाना प्रभारी पिपलौदा एवं पुलिस बल की उपस्थिती में ध्वस्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रभावी अन्य कार्यवाही भी की जा रही है ।

आरोपी इकबाल का अपराधिक रिकार्ड :-
इकबाल बेग पिता अब्दुल बेग उम्र 54 साल निवासी ग्राम उपरवाडा थाना पिपलौदा जिला रतलाम (म.प्र.) विरुद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट, चोरी, डकैती,आर्म्स एक्ट, एससी एसटी एक्ट के 13 प्रकरण निम्नानुसार पंजीबद्ध है।
1. थाना पिपलौदा अप.क्रमांक 25/24.01.1996, धारा 25,27 आर्म्स एक्ट
2. थाना चन्देरिया जिला चित्तौडगढ राजस्थान, अप.क्रमांक 186/2002, धारा 395 भादवि
3. थाना शम्भुपुरा जिला चित्तोडगढ राजस्थान अप.क्रमांक 191/2002 धारा 395 भादवि
4. थाना भादसोडा जिला चित्तोडगढ राजस्थान, अप.क्रमांक 180/2002 धारा
5. थाना पिपलौदा अप.क्रमांक 75/14.05.2003 धारा 406,506 भादवि एवं 3(1)(10) एससी एसटी एक्ट
6. थाना पिपलौदा अप.क्रमांक 156/25.09.2008 धारा 323,294,506,325 भादवि
7. थाना पिपलौदा अप.क्रमांक 165/02.10.2011 धारा 379 भादवि
8. थाना पिपलौदा अप.क्रमांक 168/10.10.2011 धारा 307,34 भादवि
9. थाना जावरा शहर अप.क्रमांक 236/23.07.2011 धारा 224 भादवि
10. थाना जावरा शहर अप.क्रमांक 73/07.03.2012 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट
11. थाना औ.क्षैत्र जावरा अप.क्रमांक 103/07.04.2015 धारा 306,34 भादवि
12. थाना औ.क्षैत्र जावरा अप.क्रमांक 160/19.04.2017 धारा 25(1) बी आर्म्स एक्ट
13. थाना पिपलौदा अप.क्रमांक 195/07.06.2023 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट