News By – विवेक चौधरी
रतलाम। शनिवार 16 सितंबर। शुक्रवार की शाम से ही रतलाम एवं आसपास के क्षेत्र में जोरदार बारिश प्रारंभ हुई जो रात भर चलती रही। मौसम विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार रतलाम जिले में अभी तक 995 mm पानी गिर चुका है जो जिले की सामान्य वर्षा के आंकड़े को पार कर चुका है। यद्धपि विगत वर्ष में अभी तक 1120 mm पानी गिरा था लेकिन इस वर्ष की बात करें तो आंकड़ो ने सामान्य वर्षा का लक्ष्य को छू लिया है। जिले के बाजना क्षेत्र में एक दिन में सर्वाधिक 10 इंच बारिश हुई है जबकि आलोट में लगभग 7 इंच, रावटी में 6 और सैलाना में 5 इंच बारिश दर्ज की गई हैं। समाचार लिखे जाने तक रतलाम के धोलावड़ बाँध के लबालब भर जाने की वजह से उसके 2 गेट आधे आधे मीटर खोले गए है।
स्कूलों की छुट्टी देर से हुई घोषित
मौसम विभाग ने कल ही अंचल के अनेक क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी। जिसके चलते इंदौर सहित आसपास के कई जिलों में स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों में छुट्टी घोषित कर दी थी। रतलाम में इस मामले में देर हो गई। जबतक सुबह छुट्टी की जानकारी मिली तबतक अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेज चुके थे। यद्धपि अनेक बच्चे बारिश के चलते स्कूल नहीं गए थे। लेकिन जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजा था उनमें रोष देखा गया।
आस पास के क्षेत्र और अंचल में भारी वर्षा
कल से मालवा निमाड़ क्षेत्र में जोरदार बारिश हो रही है। जिससे सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्र में हो रही है। रपटों और छोटे पुल पर पानी होने से आवागमन बंद है। कई किसान अपने खेतों तक भी पहुँच नहीं पा रहें है। मालवा निमाड़ अंचल की नदियां जैसे नर्मदा, क्षिप्रा, माही, ताप्ती आदि अपने उफान पर बाह रही है। नर्मदा नदी बने बाँधो से भी पानी छोड़ने की जानकारी मिली है। वहीं जिले की छोटी नदिया, बरसाती नाले भी पूरे वेग से बह रहे है। केदारेश्वर का झरना, जामण नदी इत्यादि जगहों के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।