स्थानीय लोगों की मांग एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली इंदौर – भोपाल – इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नागपुर स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है।
09 अक्टूबर, 2023 से इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20911 इंदौर भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर तक जाएगी। इसी प्रकार वापसी में 09 अक्टूबर, 2023 से भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 20912 भोपाल इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर से चलेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन रविवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी।
इंदौर- भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस का नागपुर तक विस्तार होने से इंदौर से नागपुर के लिए कनेक्टिविटी में विस्तार होने के साथ ही साथ यह ट्रेन वर्तमान में चल रही ट्रेनों से लगभग तीन घंटे कम समय लेगी । अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं नागपुर के लिए सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र के विकास में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। नागपुर का इंदौर एवं उज्जैन से तिव्र कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध होने से उज्जैन के महाकाल लोक एवं ओंकारेश्वर के एकात्म धाम के लिए भी महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध हो जाएगी जिसका धार्मिक पर्यटन के विस्तार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान होगा।
गाड़ी संख्या 20911 इंदौर नागपुर एक्सप्रेस इंदौर से 06.10 बजे चलकर उज्जैन(06.50/06.55), भोपाल(09.10/09.15) एवं इटारसी (10.35/10.40) होते हुए 14.30 बजे नागपुर पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 20912 नागपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर से 15.20 बजे चलकर इटारसी(18.50/18.55), भोपाल(20.30/20.35) वं उज्जैन(22.40/22.45) होते हुए 23.45 बजे इंदौर स्टेशन पहुँचेगी।



