अंधे कत्ल का महज 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार…

0

थाना दीनदयाल नगर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का महज 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार//

थाना दीनदयाल नगर रतलाम मे दिनांक 02.03.2024 व 03.03.2024 की दरम्यानी रात को मृतिका भुरीबाई पति बाबुलाल सिंगाड़ उम्र 75 वर्ष निवासी मोतीनगर कुष्ट बस्ती रतलाम की उसके घर पर अज्ञात कारणो से मृत अवस्था में मिली। जिस पर से थाना हाजा पर मर्ग क्र. 04/24 धारा 174 जा. फौ. पंजीबध्द कर जांच मे लिया गया । जांच पर से मामला धारा 302 भादवि का आरोपी वीरसिंग के विरुध्द पाया जाने से अपराध क्र. 197/2024 धारा 302 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी वीरसिंग की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर रतलाम थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर रतलाम की टीम बनाकर आरोपी वीरसिंग की तलाश मे लगाया गया।

आरोपी वीरसिंग की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा मुखबिर तंत्र के मदद से आरोपी के बारे में पता लगाया घटना मे सम्मिलित आरोपी वीरसिंग उर्फ वीरजी पिता हेमा भाभर निवासी केदारगढ थाना सैलाना हाल शंकरगढ रतलाम से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया व बताया कि मृतिका भूरीबाई का लडका दिनेश की मृत्यु हो जाने पर उसकी बहू सोहनबाई से मृतिका भूरीबाई ने मुझसे शादी करवा दी थी शादी के बाद से ही मैं व मेरी पत्नि सोहनबाई मृतिका भूरीबाई के घर ही रहते थे पर मेरा भूरीबाई से विवाद होने पर मुझे व मेरी पत्नि सोहन बाई को घर से निकाल दिया था उसके बाद मैं व मेरी पत्नि सोहनबाई किराये से शंकरगढ मे कमरा लेकर रह रहे थे। मकान मे भूरीबाई मुझे रहने नही दे रही थी व मुझे किराये के मकान में रहना पड रहा था इसी रंजिश के चलते मैने मृतिका भूरीबाई की रात मे जाकर लकडी से सिर पर वार कर हत्या कर दी । जिस पर से आरोपी को गिरफ्तार कर व घटना में प्रयुक्त आलाजरब लकडी जप्त की गयी है। प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपी वीरसिग को माननीय न्यायालय रतलाम के समक्ष पेश किया जावेगा।

गिरफ्तार आरोपी
1. वीरसिंग उर्फ वीरजी पिता हेमा भाभर निवासी केदारगढ थाना सैलाना हाल शंकरगढ रतलाम।

सराहनीय भूमिका-
उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी दीनदयाल नगर दिनेश कुमार भोजक, उनि. शांतिलाल चौहान, उनि. देवीलाल पाटीदार, उनि. के. के. पटेल, उनि. कान्तिलाल सोनार्थी, सउनि दिनेश कुमार मावी, सउनि मुरली मकवाना, सउनि के. एल. रजक, प्र.आर 159 शमशुद्दीन शेख, म. प्र. आऱ. अर्चना बाथरी, प्र. आर 24 जगदीश चन्द, म. आर.1144 पूजासिंह, आर. 961 रोशनलाल राठौर, आऱ 702 जितेन्द्र शक्तावत, आऱ 936 संजय कुशवाह, आर.495 गोपाल आंजना, 78 संदीप कुमावत, आर.788 दीपक सिह, आर 1009 सुनिल राठौड, आर 1168 नरेन्द्र मुनिया,आर 53 नवीनसिह चौहान आर. रावजी गणावा, तथा सायबर सेल रतलाम के प्र.आर. मनमोहनसिंह,आर 218 विपुल भावसार एवं थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।