घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 18/08/2023 को शुभम गुर्जर व उसके साथीयो द्वारा टोल नाका चिकलिया पर टोल मैनेजर व कर्मचारीयो के साथ गाली गलौच , मारपीट करने , अवैध वसुली व अवैध पिस्टल से धमकाने से फरियादी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 79/12.02.2024 धारा 427,294,506, 323, 452,147,148,327,506 भादवि व 25आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया गया ।
नीचे दी गई लिंक को क्लिक कर देखे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुराना विडियो
https://www.instagram.com/reel/C3SPqfwRZw3/?igsh=eHIxZHhoYmtsMHM3
टीम का गठन – पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिलपांक प्रिती कटारे द्वारा टीम का गठन किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही की विवरण – पुलिस टीम द्वारा अलग अलग पार्टियो में शुभम गुर्जर व उसके साथियों के ठिकाने पर निरंतर दबिश दी गई । दिनांक 14.02.2024 को शुभम गुर्जर के साथी आरोपी आशीष शर्मा निवासी बिलपांक, बन्टी शर्मा नि.दन्तोडिया, देवेन्द्रसिह सोनगरा नि.झरखे़ड़ी को गिरफ्तार किया गया था। जो वर्तमान मे जिला जेल रतलाम मे निरुध्द है । आज दिनांक 15.03.2024 को प्रकरण के मुख्य आरोपी शुभम गुर्जर पिता गोवर्धनलाल गुर्जर नि.जमुनिया व उसके साथी आरोपी राजवीर पिता गोवर्धनलाल गुर्जर नि.जमुनिया, गौरव पिता कन्हैयालाल गुर्जर नि.मार्तण्डगंज, अर्जुन पिता भगवानसिह खारीवाल नि.मुलथान को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम एवं पता –
1. आशीष शर्मा पिता देवेन्द्र शर्मा नि.बिलपांक थाना बिलपांक जिला रतलाम
2. देवेन्द्रसिह पिता विजेन्द्रसिह सोनगरा राजपुत नि.झरखेडी थाना बिलपांक जिला रतलाम
3. बन्टी उर्फ अरुण पिता धन्नालाल शर्मा जाति सुतार नि.दन्तोडिया , थाना बिलपांक जिला रतलाम
4. शुभम गुर्जर पिता गोवर्धनलाल गुर्जर नि.जमुनिया थाना बिलपांक जिला रतलाम
5. राजवीर पिता गोवर्धनलाल गुर्जर नि.जमुनिया थाना बिलपांक जिला रतलाम
6. गौरव पिता कन्हैयालाल गुर्जर नि.मार्तण्डगंज थाना जावरा जिला रतलाम
7. अर्जुन पिता भगवानसिह खारीवाल नि.मुलथान थाना बदनावर जिला धार
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी बिलपांक प्रिती कटारे , सउनि रुपसिह शक्तावत, सउनि राजेन्द्र जगताप, प्र.आर. ईश्वरसिह राठौर, प्र.आऱ. रवि डामोर, आरक्षक माखनसिंह, आरक्षक हेमन्त यादव, आर. संजय सोनी, आर.अमित यादव ,आरक्षक विजय कोगे, आर.खिलाडी जाट , आर.पप्पु चौहान की सराहनीय भूमिका रही ।