रील/शॉट्स मेकिंग प्रतियोगिता – मतदाता जागरूकता के लिए रील्स बनाये और इनाम पाए….

0

जिला स्तरीय रील/शॉट्स मेकिंग प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

रतलाम – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता प्रचार प्रसार के लिए जिला स्तरीय रील/शॉट्स मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसके लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैइसका विषय रहेगा प्रत्येक वोट जरूरी है।

कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रजनीश सिन्हा ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3000 रुपएद्वितीय पुरस्कार 2000 रुपए तथा प्रति पुरस्कार 1000 रुपए दिया जाएगा। इसके अलावा 10 प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है। प्रतिभागी अपने प्रविष्टि deoratlam@gmail.com या मोबाइल नंबर 9713557700 व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं।

सहायक संचालक महिला बाल विकास अंकिता पंड्या ने बताया कि प्रतिभागी रतलाम का मूल निवासी होना चाहिए। प्रविष्टि के साथ अपना नामपतामोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी अवश्य लिखें। रील/शॉट की लंबाई 1 मिनट से अधिक नहीं होना चाहिएउसमें किसी राजनीतिक दल के चुनाव चिन्ह का उपयोग नहीं होना चाहिए। प्रविष्टि मौलिकअर्थपूर्ण तथा हिंदी भाषा में होनी चाहिए। व्हाट्सएप पर प्रविष्टि डॉक्यूमेंट फाइल में ही प्रेषित करें।