लापरवाही बरतने पर उप स्वच्छता पर्यवेक्षक शरद खरे निलंबित…

0
  • उप स्वच्छता पर्यवेक्षक शरद खरे निलंबित
  • स्वास्थ्य अधिकारी, झोन प्रभारी व वार्ड 34 के दरोगा को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी

रतलाम 30 अप्रैल । झोन क्रमांक 4 में पदस्थ उप स्वच्छता पर्यवेक्षक शरद खरे द्वारा सौंपे गये कार्यो में लापरवाही बरतने व सफाई संरक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने में अनियमितता करने पर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने शरद खरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया तथा स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी विनयसिंह चौहान व वार्ड 34 के प्रभारी कमल षिन्दे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

निगम आयुक्त भट्ट ने झोन क्रमांक 4 में पदस्थ उप स्वच्छता पर्यवेक्षक शरद खरे द्वारा सौंपे गये कार्यो में लापरवाही बरतने व सफाई संरक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने में अनियमितता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। उप स्वच्छता पर्यवेक्षक शरद खरे द्वारा झोन क्रमांक 4 एवं वार्ड 34 के प्रभारी कमल शिन्दे द्वारा वार्ड 34 व झोन क्रमांक 4 की उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित सफाई संरक्षकों की उपस्थिति दर्ज कर पंजी में कांट-छांट, ओवरराईटिंग कर सफाई संरक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने अनियमितता करने पर स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी विनयसिंह चौहान व वार्ड प्रभारी कमल शिन्दे को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया।