चाची की अमानवीय करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आई हरकत में…

0

News by – विवेक चौधरी 

रतलाम 22 अगस्त 2024। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुई शर्मनाक घटना के बाद से पूरे देश में महिला और बालिका उत्पीड़न को लेकर गुस्सा उबाल पर है। जहाँ देश के अन्य भागों से बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही है, वहीं रतलाम शहर में एक महिला द्वारा अपनी भतीजी के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद देखने वाले हतप्रभ है। लगभग ढाई मिनिट के इस वीडियो में एक महिला अपनी भतीजी को जमीन पर पटककर बुरी तरह से पिटाई कर रही है। वीडियो को देखकर किसी की भी आँख भर सकती है। घटना के समय उपस्थित एक बच्चे की करुण आवाज़, पीड़िता बच्ची की संघर्ष और बेबसी की मिलीजुली आवाज़ किसी के भी दिल को बिठा सकती है। सूत्रों के अनुसार वीडियो पुराना होकर कल तेज़ी से वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कप्तान के संज्ञान में आने के बाद संबंधित क्षेत्र की पुलिस और चाइल्ड लाइन वाले सक्रिय होकर आगे की कार्यवाही कर रहें है।


बीती रात सोशल मीडिया पर एक महिला द्वारा बच्ची को पैरों में दबाकर उसे निर्ममता से पीटने का वीडियो सामने आने के बाद रतलाम पुलिस हरकत में आ गई है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मामले को संज्ञान में लेकर पूरे मामले की जांच के दीनदयाल नगर पुलिस को निर्देशित किया है। मामला रतलाम शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमें एक 13 वर्षीय बालिका के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता के माता-पिता का तलाक हो चुका है। वह अपने दादा-दादी के साथ रहती है। घर में बालिका के चाचा-चाची भी रहते है। बालिका की एक और बहन है जो कि मां के साथ रहती है। देर रात मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने संज्ञान लिया। थाना प्रभारी को तुरंत जांच कर कार्रवाई करने को कहा। देर रात पुलिस बालिका के घर पहुंची। मारपीट का वीडियो देखने के बाद बालिका के नाना व अन्य परिजन भी रात में थाने पहुंचे। नातिन के साथ मारपीट करने वाली चाची के खिलाफ शिकायत का आवेदन दिया। नाना ने शिकायत में बताया कि मेरी नातिन के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की है। जिसका दिल दहला देने वाला वीडियो मिला है। मैं निःशब्द हूँ। मेरी बेटी का उसके पति से तलाक हो चुका है। दो जुड़वा बहन है। एक बेटी के साथ रहती है तो दूसरी दादा-दादी के साथ रहती है। परिवार की सहमति से यह निर्णय लिया गया था। नातिन के साथ चाची ने मारपीट की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here