[insta-gallery id="0"]
होम Breaking News रतलाम जिले के थाना रावटी अंतर्गत हुए अंधेकत्ल का किया पर्दाफाश…

रतलाम जिले के थाना रावटी अंतर्गत हुए अंधेकत्ल का किया पर्दाफाश…

0

News By – नीरज बरमेचा 

घटना का संक्षिप्त विवरणः- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.09.2024 को थाना रावटी पर मर्ग क्रमांक 78/2024 धारा 194 बीएनएसएस का दर्ज किया गया था जिसकी जांच के दौरान मृतक बाला पिता बाबुलाल भाभर उम्र 40 साल निवासी कुवरपाडा की मृत्यु से संबंन्धित जाँच करते घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर मृतक बाला पिता बाबु भाभर की मृत्यु के संबंध मे जाँच हेतु सफीना फॉर्म जारी करने उपरांत शव का निरीक्षण कर नक्शा पंचायतनामा लेख किया गया । घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया । घटना स्थल से प्राप्त भौतिक साक्ष्य जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार कर मृतक बाला भाभर का पीएम कराया गया बाद दिनांक 23.09.2024 को मृतक बाला भाभर की पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुई जो पीएम रिपोर्ट मे मृतक बाला के सिर व पेट पर किसी कठोर वस्तु से वार होने के कारण आई चोटों से मृत्यु होना लेख है। मृतक के परिजन बाबुलाल भाभर, कन्हैयालाल भाभर , गणेश मईडा के कथन लेखबध्द किए गए । परिजन जिन्होने कथनो में मृतक बाला भाभर के सिर व पेट पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी वस्तु से हमला कर हत्या होने के बारे में बताया । जिस पर से थाना रावटी पर अपराध क्रमांक 499/2024 धारा 103(1) बी.एन.एस. का पंजीबध्द किया जाता है ।

पुलिस कार्यवाही का विवरण – पुलिस टीम द्वारा थाना प्रभारी रावटी के नेतृत्व में घटना स्थल के आसपास के साक्ष्यों, मुखबिर सूचना, सीसीटीवी कैमरा एवं साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई। इस क्रम में संदेहीयों अर्जुन पिता बापु गरवाल निवासी कुडी का टापरा तथा विरेन्द्र उर्फ विरू पिता मदन माल निवासी माला की बीड थाना रावटी जिला रतलाम से पुछताछ करते पर बताया कि मृतक बाला भाभर द्वारा दिनांक 21.09.2024 की रात मे पीएचई के सम्पवेल मे आरोपीयों अर्जुन गरवाल, विरेन्द्र उर्फ विरु तथा प्रभु खडीया को शराब पिते समय कमरे से बाहर जाने का बोलने पर अर्जुन गरवाल, विरेन्द्र उर्फ विरु तथा प्रभु खडीया द्वारा बाला पिता बाबुलाल भाभर को जान से खत्म कर देने की योजना बनाना बताया जाकर जुर्म करना स्वीकार किया व दोनो आरोपीयों द्वारा प्रभु पिता रामा खडीया निवासी मलवासी द्वारा भी उनके साथ मृतक बाला की हत्या मे शामिल होना बताया जाने पर आरोपी प्रभु पिता रामा खडीया निवासी मलवासी को भी विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीयों से विस्तृत पुछताछ हेतु पुलिस रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया जावेगा ।

गिरफ्तार आरोपीगणः- 01. अर्जुन पिता बापु गरवाल निवासी कुडी का टापरा थाना रावटी जिला रतलाम
02. विरेन्द्र उर्फ विरू पिता मदन माल निवासी माला की बीड थाना रावटी जिला रतलाम
03. प्रभु पिता रामा खडीया निवासी मलवासी थाना रावटी जिला रतलाम

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!