News By – नीरज बरमेचा
- रतलाम पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान के तहत एक दिन में पांच कार्रवाई
- 50 ग्राम एम डी, 55 किलो डोडाडचूरा, 3 किलो 110 ग्राम गंजा, बिना नंबर की बाइक जप्त
- कुल जप्त मशरूका कीमती 6 लाख 87 हजार
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय, परिवहन आदि पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय कर अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में दिनांक 14.11.24 को थाना स्टेशन रोड रतलाम, थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा, थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, थाना ताल, एवं थाना डीडी नगर रतलाम पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
थाना स्टेशन रोड द्वारा की गई कार्रवाई – नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व मे सउनि बबलु डागा ने मुखबीर सूचना से हमराह टीम प्रआर.नरेन्द्र चावडा, प्रआर महेन्द्र फतरोड, आर. हर्षल शर्मा, आर. दीपक मकवाना ने आरोपी आबिद पिता अजीज मैवाती उम्र 39 वर्ष निवासी बजरंगनगर गुलशन बेकरी के पास रतलाम से प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरा मादक पदार्थ MD ड्रग्स वजनी 50 ग्राम किमती 5,00,000/- रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपी आबिद मैवाती को गिरफ्तार किया गया । आरोपी आबिद मेवाती से उक्त मादक प्रदार्थ एमडी किससे लाने व किसको देने के संबंध मे पुछताछ कर विवेचना की जा रही है । आरोपी आबिद मेवाती के विरुध अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम द्वारा की गई कार्रवाई – नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे उनि वी डी जोशी थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के नेतृत्व मे मुखबीर सूचना से हमराह टीम सउनि. ईशाक खान,प्रआर तपेश गोसाई, प्रआर कमरुनिशा ,आर. नरपालसिंह ,आर. राजेश प्रजापति, आर. मयंक चोधरी ,आर पवन मेहता, आर. जोय बारिया ,आर राणाप्रताप मईडा ने मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी दशरथ पिता बाबूलाल देवधा उम्र 30 वर्ष सेमलपाड़ा रतलाम से अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 400 ग्राम किमती 15,000/- रूपये को जप्त किया आरोपी दशरथ देवधा के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
थाना डीडी नगर रतलाम द्वारा की गई कारवाई – नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया थाना प्रभारी थाना DD नगर के नेतृत्व मे उनि राजेंद्र कुमार चौहान ने मुखबीर सूचना से हमराह टीम प्रआर. अर्चना बाथरी, आरक्षक सोनू सूर्यवंशी, नरेन्द्र मुनिया, सुनील सस्तीय दीपक सिंह बिलर सिंह ने आरोपी पूनम चंद पारगी निवासी ग्राम मथुरी के घर के पीछे के बाड़े की तलाशी लेते प्लास्टिक के झोले में 1 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹12000 का को आशा पति पूनम चंद पारगी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मथुरी जिला रतलाम से जप्त किया गया तथा आरोपीया आशा पारगी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पूनम चंद पारगी मौके से फरार हो गया। आरोपीगण आशा पारगी व पूनम चंद पारगी के विरुद्ध अपराध धारा 8/20,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
थाना ताल द्वारा की गई कार्रवाई – एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे निरीक्षक पतिराम डावरे थाना प्रभारी थाना ताल के नेतृत्व मे उनि दिनेश राठौर चौकी प्रभारी खारवा ने मुखबीर सूचना से हमराह टीम सउनि भारत सिंह सिंगाड़, आर विश्वेन्द्र , आर राहुल पाटीदार, आर ईश्वर धाक़ड़ , आर मनीष शर्मा, मआर प्रिया ठाकुर ने आरोपी लखन दास पिता सीताराम दास बैरागी उम्र 38 वर्ष निवासी भाटबर्डिया से अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 510 ग्राम किमती 10,000/- रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपी लखन दास पिता सीताराम दास को गिरफ्तार किया गया । उक्त मादक प्रदार्थ एमडी किससे लाने व किसको देने के संबंध मे पुछताछ कर विवेचना की जा रही है । आरोपी लखनदास के विरुध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा द्वारा की गई कार्रवाई– नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरी. मुनेन्द्र गौतम के नतृत्व में गठित टीम को मुखबिर सूचना मिली कि नंन्दराम पिता बगदीराम भोई निवासी सुखेडा का बिना नंबर की काले रंग की हीरो होण्डा पेशन प्रो मोटरसाईकिल के पीछे दो काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरकर उक्त कट्टे मोटरसाईकिल के पीछे बांधकर ग्राम भैसाना की तरफ से भैसाना फंटे पर किसी ट्रक चालक को देने के लिये आने वाला है। जो सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर बताये स्थान पर नाकाबन्दी की गयी । कुछ देर बाद सूचना अनुसार एक व्यक्ति एक बिना नंबर की काले रंग की हीरो होण्डा पेशन प्रो मोटरसाईकिल के पीछे दो काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो लेकर आता दिखाई दिया जिसको घेराबंदी कर रोका तथा चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नंन्दराम उर्फ नंन्दकिशौर पिता बगदीराम भोई उम्र 25 साल निवासी सुखेडा थाना पिपलौदा जिला रतलाम का होना बताया जिसकी तलाशी लेते नंन्दराम उर्फ नंन्दकिशौर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 55 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा, एक रस्सी, एक काले रंग की बीना नम्बर की होंडा पेशन मोटरसायकल मिली। जिसे मौके पर जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा थाना औ.क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 675/14.11.24 धारा 8/15 एन,डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी नंन्दराम उर्फ नंन्दकिशौर को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ की जा रही है