नये साल में प्रदेश के कलेक्टरो का होंगा नया पदनाम

0

मध्यप्रदेश में नए साल में कलेक्टरों का बरसों पुराना पदनाम बदलने जा रहा है। नया नाम क्या हो यह बताने की जिम्मेदारी भी प्रदेश के वर्तमान कलेक्टरों को सौंप दी गई है। उनसे ही कह दिया गया है कि इस पुराने से नाम की जगह कोई अच्छा सा नया पदनाम खोज निकालिए। अपने गृह क्षेत्र पहुंचे मुख्य मंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा के दौरान इस आशय के संकेत भी दिए और कहा कि अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा कलेक्टरों का पदनाम बदले जाने की जरूरत है।

प्रदेश में जब से नई सरकार बनी है मुख्य मंत्री कमलनाथ प्रशासनिक मजबूती के लिए नित नए फैसले ले रहे हैं। वह चाहते हैं कि अधिकारी आम लोगों के बीच आसानी से उपलब्ध हो और मैदानी हकीकत देख कर जनहित में तेजी से फैसले ले। ऐसे में कलेक्टरों का बहुत पुराना पदनाम बदला जाना भी एक बड़ा कदम होगा जो जल्दी ही उठाने की तैयारी में प्रदेश सरकार दिख रही है।