12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

0
फाइल फोटो

News By:- विवेक चौधरी (ब्यूरों चीफ)

आगामी 12 जनवरी 2019 शनिवार को सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय में संपन्न होगा। इस संदर्भ में आज जिलाधीश रुचिका चौहान की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में नवीन कलेक्ट्रेट में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधीश रुचिका चौहान एडीएम जितेंद्र सिंह चौहान, शिक्षा विभाग, नगर निगम एवं व8विभाग के अधिकारीगण तथा अनेक सामाजिक संगठनों के सदस्यों की उपस्थित थे। जिनमें गायत्री परिवार, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी, आर्ट ऑफ लिविंग इत्यादि के सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन के संदर्भ में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों को उनकी जिम्मेदारियां बताई गई। 12 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन संपन्न किया जाएगा, जिसमें पूरे जिले में सभी स्कूलों में यह आयोजन होंगे। कक्षा छठी से बारहवीं तक के बच्चे इस में भाग लेंगे तथा यह आयोजन पूर्ण रूप से स्वैच्छिक होगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन में वंदे मातरम का गान, मध्य प्रदेश गान तथा सूर्य नमस्कार आसन संपन्न होगा। रेडियो से भी निर्देश एवं संदेश प्रसारित किया जाएगा। वंदे मातरम प्रकरण पर विवाद होने के पश्चात नई सरकार ने इस मुद्दे को यथावत रखना ही उचित समझा। आने वाले दिनों में प्रशासन की ओर से इस संदर्भ में अधिकारिक जानकारियां प्रदान की जाएगी।