पल्लवी सुनकर राज्य न्यायायिक सेवा में चयनित

0

रतलाम रेल मंडल प्रभंधक आरएन सुनकर व जिला उपभोक्ता कोर्ट की जज राधा सुनकर की बेटी पल्लवी सुनकर का राज्य न्यायायिक सेवा में जज के तौर पर चयन हुआ है| पल्लवी सुनकर ने भोपाल से परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में सफलता मिल गयी| पल्लवी सुनकर की बड़ी बहन परिणिता सुनकर रतलाम में डीप्ती कमिश्नर सेंट्रल एक्साइज में पदस्थ है|