कर्नाटक में जनता दल यूनाइटेड और कांग्रेस के समर्थन से बनी कुमारस्वामी सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है। कुमारस्वामी सरकार से दो निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को समर्थन वापस ले लिया है। जिन दो विधायकों ने समर्थन वापस लिया उनका नाम एच नागेश और आर शंकर बताया जा रहा है। दोनों ही विधायकों ने निर्दलीय चुनाव जितने के बाद कुमारस्वामी सरकार को समर्थ दिया था।
2 Independent MLAs, H Nagesh and R Shankar, withdraw their support from Karnataka govt. pic.twitter.com/C34u3BNFOb
— ANI (@ANI) January 15, 2019