पाकिस्‍तानी गायक राहत फतेह अली खान को भारत में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग के आरोप में मिला ED का नोटिस

0
फाइल फ़ोटो

सूफी गायक राहत फतेह अली खान पर विदेशी मुद्रा की स्‍मगलिंग करने का आरोप लगा है|इस मामले की जांच कर रही ED ने राहत फतेह अली खान को फेमा के तहत शोकॉज नोटिस भेजकर जवाब मांगा है|

एबीपी न्‍यूज के मुताबिक, राहत फतेह अली खान को भारत में अवैध तरीके से तीन लाख चालीस हजार यूएस डॉलर मिले थे| इनमें से उन्‍होंने दो लाख पच्‍चीस हजार डॉलर की स्‍मलिंग भारत में ही कर दी थी|

साल 2011 में राहत फतेह अली खान को दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बिना किसी दस्तावेज के सवा लाख डॉलर बरामद किये थे| राहत फतेह अली खान के साथ-साथ उनके प्रबंधक मारूफ और इवेंट मैनेजर चित्रेश को भी हिरासत में लिया गया था| इन लोगों को तब हिरासत में लिया गया था जब वे दुबई के रास्‍ते लाहौर जानेवाले थे| राहत के बैग से 24 हजार डॉलर जबकि दल के दो अन्‍य सदस्‍यों के बैग से 50-50 हजार डॉलर बरामद किये थे|