ऐप्पल के नए आईओएस के अपडेट के बाद पूरी दुनिया के यूजर्स परेशान हैं। ऐप्पल ने हाल ही में आईओएस 12.1.2 का अपडेट जारी किया था, उसके बाद से सभी आईफोन यूजर्स को कनेक्टिविटी की समस्या आ रही है।
@AppleSupport your latest iOS 12.1.2 is a garbage fire 🔥 💩 WiFi and phone calls don’t work. My old passcode from a different phone unlocked my current phone. Plz revert back or fix your shit. Thank you 🙏🏽
— Bo Ren (@Bosefina) December 29, 2018
कई लोगों ने इसकी शिकायत भी की है, हालांकि आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स और आईफोन XR में ही कनेक्टिविटी की दिक्कत आ रही है। यूजर्स का कहना है कि अचानक से ही कभी भी इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जा रहा है, यहां तक कि वाई-फाई से कनेक्ट होने पर भी कई बार फोन अपने आप डिसकनेक्ट हो जा रहा है।
वहीं फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें तो पुराने आईफोन मे भी यह भी दिक्कत आ रही है। आईफोन 8 प्लस और आईफोन एसई के ग्राहकों ने भी इसकी शिकायत की है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। ऐसे में आपके लिए बेहतर है कि यदि आपने अभी तक आईओएस 12.1.2 को अपडेट नहीं किया है तो बग फिक्स होने तक ना ही करें।
@AppleSupport iOS 12.1.2 update broke WiFi sign in on the iPhone SE. Getting a random PW is incorrect even when was signed on to said WiFi. #MightWantToFixThat
— Tim Penska (@TimPenska) December 23, 2018
@AppleSupport My iPhone X is having WiFi connection issues since I updated to iOS 12.1.2 !!!
— Chad Colliflower (@MRI3t) December 18, 2018