शहर में कहीं भी हो कच्चा मकान, मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

0

शहर विधायक चेतन्य काश्यप के प्रयासों से 3500 मकानों का सर्वे कार्य प्रारंभ
रतलाम 31 जनवरी। रतलाम शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के अन्तर्गत 3500 परिवारों को मकान देने के लिए नई डीपीआर बनाने का सर्वे कार्य प्रारंभ हो गया है। शहर की किसी भी कॉलोनी या बस्ती के कच्चे या पतरे वाले मकान में रहने वाले पट्टा या रजिस्ट्रीधारक पात्र परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा। शहर विधायक चेतन्य काश्यप के प्रयासों से रतलाम शहर को मिली 3500 अतिरिक्त मकानों की स्वीकृति का लाभ शहर में कच्चा या पतरे वाले मकान में रहने वाले एवं 3 लाख रूपए वार्षिक से कम आय वाले परिवार को खुद के पक्के मकान की सौगात मिल सकेगी।

विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि निम्न आय वर्ग के परिवार या कच्चे अथवा पतरे वाले मकान के स्वामी परिवार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजनान्तर्गत 2.5 लाख रुपए तक का लाभ प्राप्त करने हेतु पंजीयन करा सकते हैं। योजना की अधिक जानकारी के लिए सिविक सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यालय पर संपर्क करें।