आम सभा प्रभारी विधायक काश्यप ने ली रतलाम ग्रामीण व सैलाना के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की १६ फरवरी को धार में आयोजित आम सभा को सफल बनाने को लेकर राजपूत बोर्डिंग में रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि व आम सभा के प्रभारी विधायक चेतन्य काश्यप ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों को सभा में शामिल करने के लिए जी जान से जुट जाएं, यह भी ध्यान रखें कि आमसभा में कार्यकर्ता अनुशासित रहे।
बैठक में लोकसभा सह प्रभारी किशोर खण्डेलवाल, किसान नेता ईश्वरलाल पाटीदार, विधायक दिलीप मकवाना, जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, ब्लाक अध्यक्ष अशोक पण्डया, मदनलाल बांके, कन्हैयालाल पाटीदार, भानुप्रतापसिंह शक्तावत आदि उपस्थित थे। विधायक काश्यप ने सैलाना पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक भी ली।
काश्यप ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों, कार्यकर्ताओं को सभा में सम्मिलित करने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों की है। बैठक में लोकसभा सह प्रभारी किशोर खण्डेलवाल, वरिष्ठ नेता विजय चारेल, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, नारायण मईड़ा, अशोक जैन लाला, मोती निनामा आदि ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।