इस बार भी विधायक काश्यप नहीं लेंगे बतौर विधायक वेतन-भत्ता एवं पेंशन

0

रतलाम 20 फरवरी 2019। रतलाम शहर विधायक एवं म.प्र. राज्य योजना आयोग पूर्व उपाध्यक्ष चेतन्य कुमार काश्यप ने आज राज्य विधानसभा में घोषणा की, कि वे विधायक के रूप में उन्हें मिलने वाले वेतन-भत्ते एवं पेंशन प्राप्त नहीं  करेंगे। उनकी इस घोषणा का सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया। 

ADV .

काश्यप ने अपेक्षा की, कि उन्हें मिलने वाली राशि का राजकोष से ही आहरण नहीं हो और संपूर्ण निधि का उपयोग राज्य के विकास एवं कल्याणकारी कार्यों में हो। उल्लेखनीय है कि पिछली विधानसभा में भी उन्होंने वेतन-भत्तों का राजकोष में समर्पण किया था। काश्यप ने अपनी घोषणा में कहा कि राष्ट्रसेवा और जनहित उनका ध्येय है। इसी उददेश्य की पूर्ति के लिए वे राजनीति में आए हैं। वे युवावस्था से ही समाजसेवा के कार्यों में अग्रसर हैं तथा कई सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने प्रेस को इसकी जानकारी देते हुए अपेक्षा की, कि जो जनप्रतिनिधि सक्षम है, वे जनहित में वेतन-भत्ते एवं पेंशन नहीं लेेने संबंधी उनकी घोषणा का अनुसरण कर समाज के सामने उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।