News By – नीरज बरमेचा
(www.newsindia365.com) पंजीयक कार्यालय द्वारा आयोजित जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा निर्देश दिए गए कि शहरी क्षेत्र की भूखंड दरों में वृद्धि प्रस्तावों का पुनः मूल्यांकन कर पुनरीक्षित दरें प्रस्तुत की जाए। नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में जिला पंजीयक ऋतंभरा द्विवेदी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, महाप्रबंधक उद्योग अमर सिंह मोरे तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि रतलाम शहरी क्षेत्र में जिला पंजीयक कार्यालय नगर निगम तथा तहसीलदार रतलाम संयुक्त रूप से परीक्षण करके भूखंडों की वृद्धि दरों के प्रस्ताव देवे। जिला पंजीयक कार्यालय द्वारा जिले के कृषि क्षेत्र की दरों में किसी भी प्रकार के वृद्धि प्रस्ताव नहीं दिए गए। रतलाम शहरी क्षेत्र में 0.29 प्रतिशत, जावरा शहरी क्षेत्र में 6.12 प्रतिशत, आलोट शहरी क्षेत्र में 4.08 प्रतिशत वृद्धि भूखंडों हेतु प्रस्तावित की गई है। शहरी क्षेत्रों में रतलाम में 123 स्थानों, जावरा के 268 तथा आलोट के 76 स्थानों के लिए एक से 10 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई है। इसी प्रकार रतलाम के 70, जावरा के 66 तथा आलोट के 23 स्थानों के लिए 11 से 20 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई है। 20 से 25 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव सिर्फ आलोट के दो स्थानों के लिए हैं।
बैठक में बताया गया कि रतलाम की नई कालोनियों में विश्व विनायक रेसीडेंसी, अष्टविनायक रेसीडेंसी, नमो नमः रेसीडेंसी, रुद्राक्ष कॉलोनी तथा महावीर रेसिडेंसी के लिए बाजार मूल्य प्रति वर्ग मीटर के अनुसार निर्धारित किया जाकर अनुमोदन होना है। इनमें विश्व विनायक रेसीडेंसी के लिए आवासीय दर 6 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तथा व्यवसायिक दर 9 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रस्तावित की गई है। अष्टविनायक रेसीडेंसी में आवासीय दर 6हजार रुपये व्यवसायिक 9 हजार रुपये, नमो नमः रेसीडेंसी में आवासीय 10 हजार 500 रुपये, व्यवसाय 16 हजार रुपये, रूद्राक्ष कॉलोनी में आवासीय 6 हजार रुपये, व्यवसायिक 9 हजार रुपये एवं महावीर रेसीडेंसी कॉलोनी में आवासीय 6 हजार रुपये तथा व्यवसायिक 9 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर दरें प्रस्तावित है। संभवत आगामी बैठक में यह दरें अनुमोदित कर दी जाएंगी।