स्कूलों की मनमानी का सीजन शुरू, सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल बच्चो से रहा है साल भर की फीस एक साथ, स्कूल प्रशासन को मिला नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला?

0

(www.newsindia365.com

स्कूलों की मनमानी का त्यौहार शुरू होने से पहले ही एक स्कूल की शिकायत दर्ज हो गयी है, और उन्हें नोटिस भी मिल गया, जैसे जैसे स्कूल फिर से शुरू होते है स्कूलो की मनमानी बढ़ती जाती है, अनेक बात जिला प्रशासन देखी की अनदेखी कर देता है तो कभी नोटिस भी दे देता है| नियमो के विपरीत होकर अभिभावकों से किसी एक चीन्हित जगह से किताबे मंगवाना, ड्रेस मंगवाना हर साल की आम सी बात हो गयी है| सब कुछ जानते हुए भी प्रशासन हर बार की तरह मौन ही रहता है|        

नर्सरी कक्षा की पूरी फीस एक साथ वसूलने पर डीइओ रामेश्वर चौहान ने सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल को नोटिस जारी किया| सूत्रों के अनुसार अभिभावक के द्वारा शिकायत की गयी थी की स्कूल द्वारा साल भर की फीस एक साथ भरने को कहा गया है, जबकि ऐसा नियम में कतहि नहीं है की साल भर की एक साथ कोई भी स्कूल फीस ले| नीचे दिए गए नोटिस में साफ़ साफ़ लिखा हुआ है की “you are requested to pay the full amount on march 8th itself”

स्कूल के बोर्ड पर लगा नोटिस

शिकायत मिलते है तुरंत जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा ने डीइओ रामेश्वर चौहान को जांच के निर्देश दिए| नियम के अनुसार एक साथ पूरी फीस जमा कराने को लेकर अभिभावकों पर दबाव नहीं डाला जा सकता है| न्यूज़ इंडिया 365 से की गयी बातचीत में डीइओ रामेश्वर चौहान ने बताया की शनिवार को हम एक टीम वहा चेक करने के लिए भेजेंगे और उन्हें नोटिस पहले ही जारी कर दिया जा चूका है जिसका जवाब स्कूल प्रशासन को 7 दिन के भीतर कलेक्टर के समक्ष देना है|