हाथ भट्टी शराब तथा महुआ लहान जब्त किया

0

रतलाम 11 अप्रैल 2019 लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 225 लीटर हाथ भट्टी शराब तथा 03 हजार 480 किलो ग्राम महुआ लहान जब्त किया गया है।

कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण स्वामी के मार्गदर्शन में आबकारी अमले द्वारा की गई कार्रवाई में रतलाम जिले की जावरा तहसील के ग्राम मोयाखेड़ा तथा पिपलिया जोधा में सामूहिक दबिश देकर 08व्यक्तियों के कब्जे से 225 लीटर हाथ भट्टी शराब तथा 03 हजार 480 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर सभी व्यक्तियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)के तहत 08 प्रकरण कायम किए गए हैं। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 03 लाख 05हजार चार सौ रुपए आंकी गई है।