16 जून को आयोजित होने वाली विश्वास अकादमी द्वारा “प्रतिभा चयन परीक्षा” को लेकर छात्रों में उत्साह 

0

News By – नीरज बरमेचा 

(www.newsindia365.comविश्वास अकादमी रतलाम द्वारा प्रतिभा चयन परीक्षा 16 जून 2019 को आयोजित होने जा रही है जिसे लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, संस्थान के संचालक रविशंकर दुहोलिया ने बताया की अब तक इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 500 से अधिक छात्रों का पंजीकरण हो चूका है, प्रतिभा चयन परिक्षा का उद्देश्य शहर में मौजूद प्रतिभा को मंच प्रदान करना है, विगत तीन वर्षो से प्रतिवर्ष आयोजित की गई प्रतिभा चयन परीक्षा से अबतक 600 से अधिक छात्र-छात्राए लाभान्वित हो चुके है, इस वर्ष प्रतिभा चयन परीक्षा से 200 से अधिक छात्रों को लाभ प्राप्त होगा| 

विश्वास अकादमी रतलाम विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध होकर विगत 5 वर्षो से रतलाम में कार्यरत है ताकि प्रतिभा पलायन से शहर को होने वाले नुकसान को कम कर सके, अकादमी द्वारा दिव्यांगजन को निःशुल्क शिक्षा के साथ साथ उनका सशक्तिकरण भी किया जा रहा है, संस्था में  अनुभवी शिक्षकों की एक पूरी टीम के साथ विद्यार्थियों को आगाज़ से अंजाम तक पहुँचाने का ऐसा मार्गदर्शन दिया जाता है की विद्यार्थी विषय पर स्वयं की मौलिक सोच विकसित कर पता है, विश्वास अकादमी अभिभावकों की उलझन को भी समझता है इसी कारन अकादमी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपस्तिथि प्रणाली के माध्यम से विद्यार्थीयो की उपस्तिथि के विषय में अभिभावकों को नियमित रूप से अवगत कराया जाता है| 

ऐसे प्राप्त करे फॉर्म : – 

परीक्षा में शामिल होने के लिए अकादमी की वेबसाइट talentsearch.vishwasacademy.in से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है|

ऑफलाइन फॉर्म मिलने का स्थान : – 

  •  विश्वास अकादमी रतलाम कार्यालय, 80 फ़ीट रोड
  • छजलाणी बुक स्टोर (न्यू रोड)
  • ज्ञान सागर बुक स्टोर (दो बत्ती)
  • कृतिका बुक स्टोर (अलकापुरी)
  • स्टेशन हाउस (कस्तूरबा नगर)
  • धीरज ऑनलाइन सेंटर (कॉलेज रोड)
  • शांति कम्प्यूटर्स (दो बत्ती)
  • सक्सेस कम्प्यूटर्स (सिविक सेंटर )
  • सुयश फोटोकॉपी (राम मंदिर)
  • सिद्धि विनायक स्टेशनरी (त्रिपोलिया गेट)
  • विद्या भवन (कॉलेज रोड)
  • रवि पेपर वर्क्स (सूरज मार्केट घास बाजार)

फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है| इस प्रतिभा चयन परीक्षा का e – media पार्टनर न्यूज़ इंडिया 365 है|