चक्रवाती तूफान “वायु” के चलते रतलाम रेल मंडल की ट्रेनें भी हुई है प्रभावित, तटीय क्षेत्रों में कई ट्रैन रद्द

0

News By – विवेक चौधरी

(www.newsindia365.com) रतलाम। बंगाल उड़ीसा में आये तूफान “फणि” के पश्चात अब गुजरात के ऊपर चक्रवाती तूफान के कहर का संकट मंडरा रहा है। “वायु” नामक तूफान, जो लगभग 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तट की तरफ बढ़ रहा है, के लगभग 175-180 किमी प्रतिघंटा की गति से गगुरुवार को गुजरात के तटीय क्षेत्र पर पहुंचने के अनुमान है। हालांकि सूत्रों के अनुसार इसकी दिशा बदलने से अब ये तटीय क्षेत्र को उतना नुकसान नहीं पहुंचाएगा जितनी कि इसकी आशंका थी। सुरक्षा के चलते सरकार ने सेना के सभी अंगों को तैयार रहने को कहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर नौसेना के द्वारा किये सुरक्षा बंदोबस्त की जानकारी दी है।

(अधिक जानकारी के लिए देखें चित्र)

चक्रवाती तूफान वायु की वजह से भारतीय रेलवे ने 77 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 33 अन्य ट्रेनें आंशिक रूप से रोक दी गई हैं। रेलवे से प्राप्त सूत्रों के अनुसार पश्चिम रेलवे ने आशंका वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के आधार पर 77 प्रमुख ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह और 33 अन्य प्रमुख ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से रोकने का फैसला किया है। मुख्यतः ये ट्रैन वेरावल, ओखा, पोरबंदर, भावनगर, भुज और गांधीधाम तथा राजकोट स्टेशनों से गुजरती है। वेरावल-अमरेली, अमरेली-जूनागढ़, देलवाडा-वेरावल ट्रेनों को बुधवार और गुरुवार के लिए रद्द किया गया है। पश्चिम रेल्वे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार रतलाम मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया। ये ट्रैन गुजरात के तटीय क्षेत्रों तक जाती है। इन ट्रेनों को राजकोट में ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा।