इस दिन चिकित्सको की रहेंगी देशव्यापी हडताल, रतलाम IMA के चिकित्सक भी रहेंगे हडताल पर, जानिए क्यों और कब?

0

News By – नीरज बरमेचा 

  • 17 जून सोमवार को रतलाम IMA के चिकित्सक भी रहेंगे हडताल पर
  • देशभर के डॉक्टर भी रहेंगे हडताल पर
  • 17 जून सोमवार की सुबह 6 बजे से मंगलवार 18 जून की सुबह 6 बजे तक सभी चिकित्सकीय सेवाएं रहेंगी बंद 

(www.newsindia365.com)  पश्चिम बंगाल में चिकित्सको के साथ हुई हिंसा के विरोध में अब 17 जून, सोमवार को देशभर के डाक्टर हडताल पर रहेंगे। इंडियन मेडीकल एसोसिशन के आव्हान पर रतलाम के चिकित्सक भी काम बंद हडताल करेंगे।


पश्चिम बंगाल में हुई घटना के विरोध में डाक्टरों का विरोध प्रदर्शन बढता ही जा रहा है। इंडियन मेडीकल एसोसिशन ने 17 जून सोमवार को देशव्यापी हडताल की घोषणा की है। चौबीस घंटों की इस देशव्यापी हडताल में इमर्जेंसी सेवाओं के अलावा अन्य सभी चिकित्सकीय सेवाएं ठप्प रहेगी।

आईएमए रतलाम इकाई के अध्यक्ष डॉ. अभि मेहरा ने बताया कि “आईएमए मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार एन आर एच मेडिकल कॉलेज कोलकत्ता में डॉक्टरों के प्रति हुई हिंसा के फलस्वरुप एवं उनके निर्देशों के मुताबिक आईएमए की रतलाम शाखा ने भी सभी डाक्टरों से काम बंद रखने का आव्हान किया है। 17 जून सोमवार की सुबह छ: बजे से मंगलळार 18 जून की सुबह छ: बजे तक सभी चिकित्सकीय सेवाएं बंद रहेगी।”