रतलाम शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा महिला पार्षद का प्रशासन को ज्ञापन

0

News by  – विवेक चौधरी

(www.newsindia365.com) रतलाम। वार्ड क्रमांक 8 की महिला पार्षद सीमा टांक द्वारा जिले के विभिन्न शासकीय विभागों के मुखिया को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है। प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं शिक्षा विभाग के जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में भाजपा पार्षद सीमा टांक ने मांग की है कि आने वाले मौसम के मद्देनजर नालों की साफसफाई की उचित व्यवस्था की जाए। नालों का अतिक्रमण रोका जाए। जिससे जलभराव एवं इससे उत्पन्न होने वाली दुर्घटनाओ से बचा जा सकें। साथ ही में पार्षद ने मांग की है कि ऐसे व्यवसायिक तथा अन्य भवनों पर पार्किंग सुव्यवस्थित हो, जहाँ बड़ी संख्या में नागरिकों का जमावड़ा होता हो। ताकि दुर्घटनाओं की संभावना न्यूनतम हो। सूरत के कोचिंग सेंटर जैसी दुर्घटना रतलाम शहर में ना हो इसके समुचित प्रयास किये जायें। महिला पार्षद ने कई अन्य मुद्दों पर प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम का ध्यानाकर्षित किया है।