निगम कर्मचारियों के साथ बल्लेबाज़ी करने वाले युवा विधायक को मिली जमानत, जानिए क्या है मामला?

0

News by  – विवेक चौधरी

(www.newsindia365.com) इंदौर के नगर निगम कर्मचारियों की क्रिकेट के बल्ले से पिटाई करने के आरोप में जेल भेजे जाने के बाद इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय को भोपाल कोर्ट से जमानत मिल गई है। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के समय भाजपा का परचम लहराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय को 26 जून को निगमकर्मी को क्रिकेट के बल्ले से पीटने के आरोप में इंदौर में गिरफ्तार किया गया था।


कानूनी प्रावधानों के चलते एवं मामला विधायक से संबंधित होने से, इसकी सुनवाई भोपाल स्थित स्पेशल कोर्ट में हुई। विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह ने दोनों पक्षो की दलीलें सुनने के पश्चात शनिवार शाम को आकाश विजयवर्गीय को बीस-बीस हजार के दो मुचलकों पर जमानत दी। इसके पूर्व न्यायाधीश ने इंदौर पुलिस से शनिवार सुबह तक केस डायरी मंगवाई थी।