मुम्बई में भारी बारिश का असर रतलाम पर भी, जानिए क्या रही वजह?

0

News By-  विवेक चौधरी (ब्यूरों प्रमुख रतलाम)

रतलाम। मुम्बई में हो रही भारी बारिश की वजह से वहाँ का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। निचली जगहों पर पानी भर गया है और कई जगह स्थानीय यातायात बाधित हुआ है। इसके असर से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। लेकिन इसका असर सिर्फ वहीं नहीं, बल्कि रतलाम और आसपास के क्षेत्र के लोगो पर भी पड़ रहा है। मुम्बई की भारी बारिश के कारण पश्चिम रेलवे के मुंबई में कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है और इन पर ट्रेनें या तो अत्यंत धीमे चल रही है अथवा निरस्त कर दी गई है। इस समस्या के चलते रतलाम मण्डल की तरफ आने और जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई है और कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट की गई है। साथ ही कई ट्रेनों के समय मे परिवर्तन किया गया। रतलाम और आसपास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में यात्रीगण मुम्बई और मुंबई की तरफ यात्रा करते है। जिनकी यात्रा प्रभावित हो रही है। उत्तर रेलवे में रेल खंड पर कार्य के चलते पहले से ही कुछ ट्रेनों के निरस्त होने तथा परिवर्तित मार्ग पर चलने की घोषणा की गई थी। जिससे यात्रियों की यात्राएँ प्रभावित हो रही थी। ऐसे में मुम्बई की हालात से स्थिति और गंभीर हो गई है।

कृपया विस्तृत जानकारी के लिए चित्र देखें।