त्यौहार में बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए रतलाम रेल मंडल में अतिरिक्त ट्रैन का परिचालन, जानिए कौन से रूट पर चलेगी ये ट्रैन?

0

News By – विवेक चौधरी (रतलाम ब्यूरों प्रमुख)

(www.newsindia365.comरतलाम। आगामी त्यौहार की छुट्टियों में रेल यात्रियों का दबाव बढ़ना स्वाभाविक परिस्थिति होगी। जिसके लिए रेल विभाग द्वारा तैयारियां प्रारंभ की जा चुकी है। इसी क्रम में रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों को 3 साप्ताहिक ट्रेनों के ठहराव का लाभ मिलने वाला है। जयपुर से बांद्रा के लिए प्रति बुधवार को चलने वाली ट्रैन संख्या 09723 के लिए मंदसौर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। ट्रैन जयपुर से चलकर शाम 15.42 पर आएगी तथा वापसी में गुरुवार को बांद्रा से चलकर ट्रैन संख्या 09924 के रूप में मंदसौर शाम 17.10 पर पहुँचेगी। दोनों तरफ इसका ठहराव 2 मिनिट के लिए रहेगा। इसी प्रकार ट्रैन संख्या 02731 प्रति शुक्रवार को हैदराबाद से दोपहर 16.20 पर चलकर शनिवार को रतलाम रेल मंडल में उज्जैन, नागदा, रतलाम, मंदसौर, नीमच और चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर ठहराव के साथ अजमेर होते हुए जयपुर जाएगी। तथा इसी मार्ग से प्रति रविवार जयपुर से चलकर हैदराबाद जाएगी।

Advt.

मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार एक साप्ताहिक एसी सुपरफ़ास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन निज़ामुद्दीन से पुणे के बीच वाया मथुरा, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, लोनावाला पर दोनों तरफ के मार्ग में ठहराव के साथ परिचालित होगी। दिनांक 01.10.19 से 05.11.19 तक प्रति मंगलवार हज़रत निज़ामुद्दीन से रात्रि 21.35 पर प्रस्थान कर बुधवार सुबह 07.05 पर रतलाम आएगी। तथा 10 मिनिट के ठहराव के पश्चात चलकर रात्रि 21.25 पर पुणे पहुँचेगी। दिनांक 03.10.19 से 07.11.19 तक प्रति गुरुवार को सुबह 05.15 पर पुणे से चलकर ट्रैन संख्या 04417 उसी दिन शाम 18.20 पर रतलाम आएगी। 10 मिनिट के ठहराव के पश्चात यह ट्रेन शुक्रवार की सुबह 05.35 पर हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पहुँचेगी। उक्त ट्रेनों के परिचालन अवधि, समय, ठहराव, कोच के प्रकार एवं संख्या इत्यादि की सही एवं अधिक जानकारी के लिए कृपया दिए गए चित्रों का अवलोकन अवश्य करें। साथ ही भारतीय रेलवे की वेबसाइट एवं विभिन्न ऐप्स की सहायता ली जा सकती है।